JAUNPUR NEWS : भूलनडीह जीवन ज्योति प्रार्थना केन्द्र पर नहीं हुई प्रार्थना

JAUNPUR NEWS : भूलनडीह जीवन ज्योति प्रार्थना केन्द्र पर नहीं हुई प्रार्थना

सुरक्षा के दृष्टिगत प्रार्थना स्थल पुलिस छावनी में रही तब्दील
अमित गुप्ता
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के भूलनडीह गांव में स्थित जीवन ज्योति प्रार्थना स्थल पर रविवार व मंगलवार को अनुवाईयों की भारी तादात लगी रहती थी। सुबह से ही स्थल पर अनुवाईयों का आना—जाना लगा रहता था। राजस्व कर्मियों पर हुए पथराव के बाद रविवार को प्रार्थना स्थल पर ताला लगा रहा। सुरक्षा के दृष्टिगत भूलनडीह गांव में आने वाले सभी रास्तों पर पुलिसकर्मी मुस्तैदी से मौजूद रहे। किसी तरह की कोई अनहोनी न हो, इसके लिए प्रार्थना स्थल पर पूरे दिन पुलिस छावनी में तब्दील रही। पुलिस के आवागमन को लेकर गांव में सन्नाटा पसरा रहा। मौके की स्थलीय जांच करने पहुंचे एडिशनल एसपी बृजेश गौतम ने मौके का निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि यीशु मसीह के प्रार्थना स्थल पर बने हाल को ग्राम समाज में निर्मित होने की शिकायत उच्चतर पर हुई थी। शिकायत के निवारण के लिए राजस्व कर्मी टीम से नायब तहसीदार हुसैन अहमद के नेतृत्व में एक सप्ताह पूर्व पैमाइश को लेकर समय सीमा निर्धारित कर गेट पर नोटिस चस्पा की गई थी। निर्धारित की गई तिथि पर राजस्व टीम नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो गेट पर ताला लगा मिला। किसी के न मिलने पर राजस्व टीम मौके से वापस लौट रही थी कि रास्ते में लगभग 3 दर्जन की संख्या में बाइक से मुंह बांधे युवक पहुंच राजस्व टीम को लक्ष्य कर पथराव करना शुरू कर दिये। पथराव में लेखपाल, कानूनगो समेत पुलिसकर्मी घायल हो गये। युवकों ने राजस्व टीम के वाहन पर भी पथराव कर वाहन का शीशा तोड़ मौके से फरार हो गये।

ईसाई प्रार्थना केन्द्र पर सरकारी नोटिस चस्पा
अजय पाण्डेय
जौनपुर। चन्दवक थाना क्षेत्र के भूलनडीह दुम्मा गांव में स्थित जीवन ज्योति ईसाई प्रार्थना केन्द्र से अवैध निर्माण हटाने को लेकर चस्पा की गई नोटिस। राजस्व विभाग की टीम ने पैमाइश के बाद लेखपाल अरविंद कुमार के हस्ताक्षर युक्त नोटिस रविवार को प्रार्थना केन्द्र के हाल वाले गेट पर चस्पा किया। नोटिस में दर्शाया गया कि ईसाई धर्म प्रार्थना केन्द्र के द्वारा आराजी नंबर 120/121/122/591 कब्जा करके उक्त पक्का निर्माण किया गया है और बार-बार की गई पैमाइश में ईसाई प्रार्थना केन्द्र की सभा हाल व तीन मंजिला भवन ग्राम समाज, ऊसर भूमि व समाधि खाते की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाया गया है। इसमें आदेशित किया गया है कि सरकारी भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को हटाकर खाली कर दें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसकी प्रतिलिपि ग्राम प्रधान भूलनडीह, जीवन ज्योति ट्रस्ट व आरोपित दुर्गा प्रसाद यादव को भी प्रेषित की गई है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent