Jaunpur News : पुलिस कर रही हीला-हवाली, दर-दर भटकने को मजबूर है पीड़ित परिवार
न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा के आवेदन पर विशेष न्यायाधीश अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश पुलिस को जारी कर दिया लेकिन आरोप है कि पुलिस हीला-हवाली कर रही है जिसके चलते पीड़ित परिवार दर-दर भटकने को मजबूर है। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा का आरोप है कि उसके साथ पड़ोस का ही एक युवक जो अपनी ससुराल रहता है, आये दिन जातिसूचक शब्दों के प्रयोग के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करता है। बीते 29 मई को जब वह घर में अकेली थी तो रात को मेरे घर में घुसकर वह मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा।

शोर मचाने पर जब लोग आये तो वह भाग गया। 8 जून को रात में मेरे घर आकर असलहे के बल पर मुझे अगवा करने का प्रयास किया लेकिन लोगों के आने पर वह भाग गया। स्कूल व बाजार आते-जाते अश्लील इशारे के साथ अश्लील बातें भी करता है। अश्लील वीडियो दिखाता है। मामले में न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश पुलिस को बीते 28 अगस्त को दिया है लेकिन समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटकने पर मजबूर है। पीड़िता के अनुसार आरोपी के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज नहीं हुआ लेकिन पुलिस जरूर हीला-हवाली करती नजर आ रही है। फिलहाल पहले से भयभीत पीड़िता अब और डरी-सहमी है जिसको किसी बड़ी अनहोनी की आशंका है। अब देखना यह है कि ईमानदार छवि वाले थानाध्यक्ष महराजगंज संतोष राय मुकदमा दर्ज करते हैं या नहीं?