Advertisement

Jaunpur News : फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण के 13 अभियुक्तों में से एक गिरफ्तार

Jaunpur News : फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण के 13 अभियुक्तों में से एक गिरफ्तार

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। अवैध ढंग से जमीन की खरीद-फरोख्त करने वाले भू-माफिया सिकन्दर आलम समेत कुल 13 आरोपियों के खिलाफ शाहगंज कोतवाली ने न्यायालय के आदेश पर फर्जी रजिस्ट्री कराने, साजिश रचने एवं जालसाजी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। कोतवाली पुलिस ने सिकंदर आलम निवासी पारा कमाल, अरमान अहमद, आफताब अहमद, अब्दुल मजीद, इरशाद अहमद, इम्तियाज अहमद, मो. सईद, हसीन बेगम, नियाज अहमद, नसीम अहमद, वकील अहमद, जमील अहमद, इमरान खान को भादंवि धारा 419, 420, 467, 471, 468, 120बी के तहत पाबंद कर गिरफ्तारी में जुटी थी। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने उक्त अभियुक्तों में से अरमान अहमद को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।

Jaunpur News: One of the 13 accused in the fake registry case arrested

इस प्रकरण का मुख्य आरोपी भू-माफिया पारा कमाल निवासी सिकंदर आलम जो अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है। सूत्रों की मानें तो 365 विधानसभा से विधायक बनने की तीव्र लालसा रखने वाले नये-नवेले जनप्रतिनिधि के वरदहस्त के कारण पुलिस उक्त भू-माफिया को गिरफ्तार करने से कतरा रही है। इस प्रकरण के वादी सुजीत जायसवाल भी सत्तारूढ़ पार्टी से सीधा संबंध रखने के कारण मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में आ चुका है। भू-माफिया के संरक्षण के चलते नये-नवेले जनप्रतिनिधि को कहीं भारी न पड़ जाए और उनके विधायक बनने तीव्र लालसा पर कहीं पानी न फिर जाय, क्योंकि अब सारा प्रकरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent