JAUNPUR NEWS : संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की हुई मौत
डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार में अंडा विक्रेता की संदिग्ध हालत में मौत होने की घटना प्रकाश में आई है। जानकारी के अनुसार बुढूपुर गांव निवासी मो. शाहिद (65 वर्ष) सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार में अंडे की दुकान लगाता था। कथित तौर पर वह पास में स्थित पोखरे पर शौच करने के लिए गया। जब वह काफी देर वापस नहीं लौटा तो पड़ोसी दुकानदार उसे खोजते हुए पोखरे के पास पहुंचे जहां बगल में मौजूद सामुदायिक शौचालय के पास मो. शाहिद गिरे पड़े थे। स्थानीय लोग उसके उपचार हेतु तत्काल मौके पर चिकित्सक को बुलाये जहां चिकित्सक द्वारा जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। वृद्ध के मौत की खबर लगते हीं परिवार में कोहराम मच गया। खबर लिखे जाने तक घटना के सम्बन्ध में पुलिस को सूचना नहीं दी गयी है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।