Jaunpur News : राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले नीरज से सीख लेने की जरूरतः अमित यादव

Jaunpur News : राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले नीरज से सीख लेने की जरूरतः अमित यादव

मोकलपुर में आयोजित हुआ सम्मान समारोह

देवेन्द्र यादव
सिद्दीकपुर, जौनपुर। सरायख्वाजा क्षेत्र के मोकलपुर धनेश्वर यादव महिला महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रपति पुरस्कार पाने वाले इं. धर्मेंद्र नीरज के सम्मान में समारोह का आयोजन किया जिसमें लोगों ने उनके उपलब्ध पर प्रकाश डाला। जर्रो निवासी इं. धर्मेंद्र नीरज को दूसरी बार राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमें दूसरी यह सम्मान बैंक की आधुनिक प्रवृत्तियों एवं कृषि आत्मनिर्भर भारत किताब लिखने को लेकर मिला। यह पुरस्कार बीते 14 सितंबर को दिल्ली में हिंदी दिवस के मौके पर नवाजा गया। सम्मान पाने के बाद वह जौनपुर के प्रथम आगमन पर जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया।

इस दौरान धनेश्वर महिला महाविद्यालय परिसर में उन्हें स्मृति चिन्ह शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। नीरज ने कहा कि लक्ष्य और लगन से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको अनुशासन और संयम नियम का पालन करना होगा। विशिष्ट अतिथि सपा नेता डा. अमित यादव ने कहा कि किसी को कुछ करने की ललक है तो श्री नीरज से सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने बैंक में रीजनल पार्क मैनेजर के पद पर रहकर भी कई सामाजिक कार्य किए जो अनुकरणीय है।

अध्यक्षता संस्थापक रामकुमार यादव एवं संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राममूरत यादव ने किया। इस दौरान सते बहादुर, श्याम बहादुर, प्रधानाचार्य शेर बहादुर, एडवोकेट इमादुल हक, राममूरत ने उनके जीवन चरित्र प्रकाश डाल लेते हुए संबोधित किया। इस अवसर पर सौरभ, विकास, शुभम, कंचन यादव, अमित कुमार, संजय, राम बचन, छोटे लाल, केदार, कमलेश मौर्य, मिराज, कृष्ण कुमार यादव, बबलू सारंग, चंचल, सुरेंद्र यादव, सौरभ पाल, अजय पाल आदि मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent