Advertisement

Jaunpur News : गुणों से समन्वित चेतना का पर्व है नवरात्रिः डा. उमेश चन्द्र तिवारी

Jaunpur News : गुणों से समन्वित चेतना का पर्व है नवरात्रिः डा. उमेश चन्द्र तिवारी

डा. प्रदीप दुबे
सुइथाकला, जौनपुर। मानव चेतना के मूल भाव में सतोगुण, रजोगुण और तमोगुण विद्यमान रहते हैं। शारदीय नवरात्र में मां भगवती के नौ स्वरूपों में नौ शक्तियां निहित हैं। उक्त विचार रूद्राक्ष जन कल्याण फाउन्डेशन संस्था साड़ी भानु प्रतापपुर (अर्सिया बाजार) में महानवमी पर्व पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी ने प्रकट किया। उन्होंने कहा कि तमोगुण, रजोगुण की आराधना के फलस्वरूप सतोगुण की प्रकृति प्राप्त करना ही देवी की कृपा को प्राप्त कर विजयादशमी का पावन पर्व मनाना है।

विशिष्ट अतिथि एडीओ पंचायत अजय मिश्रा एवं उच्च न्यायालय प्रयागराज के वरिष्ठ अधिवक्ता इन्द्रसेन सिंह ने संयुक्त रूप से यह बताया कि संसार के समस्त प्राणियों में चेतना के रूप में आदिशक्ति माँ भगवती का ही वास है। मां भगवती की नौ दिन आराधना से प्राणि मात्र की मनोकामना सहज भाव से पूर्ण हो जाती है। संस्थान में हवन पूजन के उपरांत भारी संख्या में भक्तों ने देवी का प्रसाद ग्रहण किया। संस्थान के संयोजक राधेश्याम तिवारी ने आगन्तुक अतिथियों एवं उपस्थित भक्तों के प्रति आभार प्रकट करते हुए माँ भगवती से सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent