राज्यमंत्री ने ट्रांसफार्मर का किया लोकार्पण
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सोंगर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर स्थापित किए गए पांच एमवीए ट्रांसफार्मर का शनिवार को खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने लोकार्पण किया। नया ट्रांसफार्मर लगने से उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति उपलब्ध होगी। 33/11 विद्युत उपकेंद्र सोंगर का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के प्रयास से पांच एमवीए का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया। नया ट्रांसफार्मर लगने के बाद दो फीडर और और बढ़ा दिया गया। जेई डीके यादव ने बताया कि अब उपभोक्ताओं को बेहतर वोल्टेज विद्युत मिलेगी और ट्रिपिंग की समस्या से राहत मिलेगी। इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, अजय सिंह, मनीष गुप्ता, डा. बीएल यादव, सोनू बिंद, आदर्श श्रीवास्तव, लाइनमैन दयाराम आदि मौजूद रहे।