मछलीशहर, जौनपुर। ईदगाह कमेटी की ईद उल अजहा की नमाज की तैयारी को लेकर हुई बैठक जिसमें सदर ईदगाह कमेटी नुरूज्जमा सेक्रेटरी ने बताया कि ईदगाह कमेटी की यह पहली बैठक है। आज हम लोग यहाँ इकठ्ठा हुए हैं जिससे ईदगाह के जो भी अधूरे काम हैं, उसे पूरा किया जाय।
इरशाद अहमद ने कहा कि ईद उल अज़हा के मौक़े पर ज़मीन की साफ़ सफ़ाई दवा आदि का छिड़काव कराया जाय और मैदान में पौधरोपण किया जाय जिससे वातावरण स्वस्थ रहे। इस मौक़े पर खजांची फैजान अहमद, रिजवान अहमद, फ़ैज़ान हसन, वैश खान, शकील फरीदी, सभासद फराज सिद्दीकी, सभासद जुबेर अंसारी, अबुज़ैद अंसारी क़ादिर राइन, एख़लाक हाश्मी, मुख्तार हुसैन, तबरेज़ ख़ान आदि लोग मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।