Advertisement

Jaunpur News : पूर्व मंत्री के निधन पर सांसद, पत्रकारों सहित तमाम लोगों ने जताया शोक

Jaunpur News : पूर्व मंत्री के निधन पर सांसद, पत्रकारों सहित तमाम लोगों ने जताया शोक

जौनपुर। समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे डा. केपी यादव के निधन की खबर आते ही जनपद के राजनैतिक से लेकर सामाजिक क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में शोक की लहर छा गयी। डॉ. यादव के निधन की खबर आते ही लोग शोक में डूब गये जिन्होंने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
जौनपुर सासंद श्याम सिंह यादव के नेतृत्व में कैम्प कार्यालय पर शोकसभा हुई जहां सांसद जी ने कहा कि आज जनपद ने सपा के कार्यकर्ता के साथ एक नेता को खो दिया है। डा. यादव हमेशा जनहित के संघर्षों के लिए जाने जायेंगे। इस मौके पर उपस्थित जयनाथ यादव, रमाकान्त यादव, बजरंगी, हरिनाथ यादव, रवीन्द्र सिंह, सलीम खान आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया।

जौनपुर प्रेस क्लब के तत्वावधान में अध्यक्ष कपिलदेव मौर्य की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में डा. यादव के जीवनशैली की चर्चा करते हुए मीडिया के प्रति उनकी संवेदनशीलता पर चर्चा करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। शोकसभा में लोलारक दूबे, शम्भूनाथ सिंह महामंत्री, राकेशकान्त पान्डेय, डा. ब्रजेश यदुवंशी, फूलचंद यादव, मंगला प्रसाद तिवारी, दीपक सिंह, मो. अब्बास, अजीत गिरी, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, आसिफ खान, छोटे लाल राजपूत, अवधेश तिवारी, डा. लल्लन मौर्य, शशिकान्त मौर्य, कमलेश मौर्य, मेंहदी हसन आदि पत्रकार मौजूद रहे।

श्री गणपति पूजा महासमिति जौनपुर ट्रस्ट ने श्री यादव के निधन पर शोकसभा किया जहां लोगों ने कहा कि वह एक सरल एवं सहज व्यक्तित्व के धनी थे। लोगों के हृदय में उनका सम्मान दलगत भावना से उठकर थी। लोग उन्हें गंगा जमुनी की तहजीब की मिसाल के रूप में देखते थे। दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं परिवार सहित ईष्ट मित्रों को धैर्य व साहस के लिए प्रार्थना की गयी। शोकसभा में संजय जंडवानी, अरशद कुरैशी, नवीन सिंह बसगोती, संजीव यादव, दीपक जावा, विशाल खत्री, सौरभ बैंकर, रंजीत गुप्ता, आदर्श श्रीवास्तव, कार्तिक सिंह आदि उपस्थित रहे।

धर्मापुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गाँव स्थित समाजवादी कुटिया में डा. केपी यादव के आकस्मिक निधन पर समाजवादी कुटिया के संचालक ऋषि यादव ने बच्चों के साथ मौन व्रत रहकर शोक संवेदना व्यक्त किया। साथ ही कहा कि डा. यादव के निधन से स्तब्ध हूँ। हम सबके लिए यह अत्यंत दुखदायी क्षण है। ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें। श्री यादव ने कहा कि उनका जाना समाजवादी पार्टी की अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है।

उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की बैठक नगर के बीआरपी इण्टर कालेज के सभागार में अध्यक्ष डा. सुभाष चंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई जहां उपस्थित शिक्षाविद्ों ने कहा कि डा. यादव सदैव जनमानस में याद किए जाएंगे। साथ ही उपस्थित प्रधानाचार्यगण, विद्यालय के शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण ने 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। शोकसभा में प्रधानाचार्य डा. सुभाष चंद्र सिंह, डा. जय प्रकाश सिंह, डा. शंकराचार्य तिवारी, डा. ओम प्रकाश शाही, डा. राकेश सिंह, डा. सत्य प्रकाश सिंह, डा. अलमदार नजर, डा. ईश्वर यादव, डा. नीरज कुमार, नीरज यादव, प्रेमचंद, अमरेश सिंह, शिवभूषण चौबे, डा. राकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

रोडवेज स्थित हजरत लुक्का शाह बाबा की मजार पर उपस्थित होकर लुक्का शाह बाबा सेवा समिति की तरफ से डा. यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समिति के अध्यक्ष, समाजसेवी एवं सपा नेता अली मंजर डेजी के नेतृत्व में हुई शोकसभा में उपस्थित जनों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्री यादव के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। इस अवसर पर अनिल यादव, मो. अशफाक अंसारी, सत्यम यादव, एएम डेजी, सूरज, मोहम्मद जावेद, चंचल गुप्ता, बाबा के मुजावर मो. हफीज, गोरख, बहादुर, विजय, टोनू अंसारी, सुभाष चंद्र गौतम, प्रमोद मौर्या, अरशद आदि मौजूद थे।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं Jaunpur News: Thieves took away buffalo and goat Jaunpur News: सिटी बस के चपेट में आने से छात्रा व ट्रक से टकराकर वृद्ध घायल स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (डा. अवनीश कुमार सिंह) पता मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कॉलेज के सामने, टी.डी. कॉलेज रोड हुसैनाबाद जौनपुर मो. नं. 8182838900, 7393080034 की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं Jaunpur News: Prajapati Samaj meeting concluded Jaunpur News: नरेन्द्र बने किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष Jaunpur News: Forms submitted by 42 Anganwadi workers and 27 assistants

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent