Jaunpur News : महाशिवरात्रि कांवरिया संघ शाहगंज के नये अध्यक्ष का हुआ चयन
Jaunpur News : महाशिवरात्रि कांवरिया संघ शाहगंज के नये अध्यक्ष का हुआ चयन
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। महाशिवरात्रि कांवरिया संघ शाहगंज की हुई बैठक में नए अध्यक्ष का चयन हुआ। कृष्ण कुमार अग्रहरि अध्यक्ष व अक्षत अग्रहरि आगामी कार्यक्रम संयोजक बनाए गया। नगर के रामजानकी मंदिर बौलिया के प्रांगण में बृजनाथ मोदनवाल की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि कांवरिया संघ की बैठक हुई जहां संस्था के नए अध्यक्ष के चयन के बाबत निवर्तमान अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कृष्ण कुमार अग्रहरि का नाम प्रस्तावित किया जिस पर सभी ने सहमति दी। कृष्ण कुमार अग्रहरि सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाए गए। वहीं 7 मार्च को होने वाले महाशिवरात्रि शोभायात्रा कार्यक्रम में अल्प समय शेष रहने के कारण नवीन कार्यकारिणी के गठन पर भी विचार विमर्श किया गया। इस दौरान शिवपूजन मोदनवाल, रामकुमार अग्रहरि, नीरज अग्रहरि, ओम प्रकाश देववंशी, शिवशंकर जायसवाल, बृजेश अग्रहरि, बैजनाथ मोदनवाल, विनय कुमार, प्रज्ञेष मोदनवाल, चंद्रशेखर, शिवकुमार मोदनवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।