Jaunpur News : विद्यालयों में कोविड नियमों का नहीं हो रहा अनुपालन
बक्शा, जौनपुर। कोविड-19 महामारी के दौर में जहां सतर्क रहने की जरूरत है वहीं विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों में कोविड-19 की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बच्चों के साथ-साथ अध्यापकों तथा अध्यापिकाओं के चेहरे पर भी मास्क नहीं पाया गया, न ही क्लास में बच्चों को उचित दूरी पर बिठाया जा रहा है। क्लास में बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन अधिक संख्या में भी बच्चे एक ही क्लास में पढ़ रहे हैं।
मीडिया टीम जब कुछ विद्यालयों पर पहुंची तो विद्यालय में न ही सैनिटाइजर, न ही मास्क और न ही बच्चों के बीच में उचित दूरी दिखी। इस संबंध में हेड मास्टर से बातचीत की गई तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ना शुरू कर दिया। कई विद्यालयों में तो क्लास में सफाई भी देखने को नहीं मिली। यह दशा देखकर परिणाम का अंदाजा लगाया जा सकता है। यदि ऐसे विद्यालयों पर शिकंजा नहीं कसा गया तो उक्त गम्भीर बीमारी से बचना मुश्किल होगा।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन। सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796