Jaunpur News:कोतवाली पुलिस ने क्षेत्राधिकारी के कहने पर दर्ज किया मुकदमा
7 दिनों तक कोतवाली के चक्कर काटता रहा पीड़ित
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रामपुर ब्लाक अंतर्गत कोहड़र गांव निवासी मुकेश गौतम पुत्र राधेमोहन गौतम पिछले 7 दिनों से मड़ियाहूं कोतवाली थाने का चक्कर काटता रहा जिसकी शिकायत पीड़ित ने मड़ियाहूं सर्कल के क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह से की तब 1 अगस्त की शाम को कोतवाली पुलिस ने मेडिकल कराकर मुकादमा दर्ज किया। पीड़ित की प्राथमिकी 1 अगस्त दिन गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे से मड़ियाहूं कोतवाली में रात 8:15 मिनट तक बैठा रहा। तब जाकर कोतवाली पुलिस द्वारा पीड़ित युवत की प्राथमिक दर्ज कर प्राथमिकी कॉपी प्राप्त हुआ।
पीड़ित युवक के अनुसार 25 जुलाई 2024 की शाम करीब तीन बजे प्राइवेट बस में बैठकर अपने ससुराल सोनहरा, बधवां जा रहा था कि किराया को लेकर कंडक्टर लल्ली पटेल द्वारा लोहे की राड से युवक के सर पर मारकर घायल कर जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दिया था। पीड़ित न्याय के लिए मड़ियाहूं कोतवाली थाने की चक्कर पिछले 7 दिनों से लगातार करता रहा लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। तब पीड़ित एक पत्रकार के साथ अपनी फरियाद लेकर मड़ियाहूं कोतवाल विनोद मिश्र के पास पहुंचा तो उन्होंने पत्रकार को पत्रकारिता के बारे में समझाते हुए गुस्से में धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारे ऊपर मुकदमा लिख दूंगा। तुम लोग हमेशा पुलिस के खिलाफ ट्यूटर, फेसबुक, वाट्सएप भेज रहे हो। समाचार पत्रों में प्रकाशित कर रहे हो और भ्रष्ट्राचार को दिखाकर बदनाम करते हो। मैं जो बोल रहा हूं, वह भी छाप देना। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पत्रकारों के बीच भय का माहौल पैदा करके उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ को बदनाम करना चाह रहे हैं। देखना यह है कि शासन ऐसे बेलगाम कोतवाल पर क्या कार्यवाही करती है? जहां मुख्यमंत्री द्वारा पत्रकारों के लिए बड़े-बड़े वादे किये जाते हैं, वहीं प्रशासनिक लोग पत्रकारों के साथ बदतमीजी और धमकी देने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।