Jaunpur News : कोहारी एवं मथुरापुर में किसान पाठशाला का हुआ आयोजन
अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत कोहारी और मथुरापुर उर्फ कोठवाँ में कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा किसान पाठशाला का आयोजन हुआ। इस मौके पर कृषकों को खेती से सम्बंधित जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत कोहारी और मथुरापुर उर्फ कोठवाँ के प्राथमिक विद्यालय में आज संचालित किसान पाठशाला में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी स्वाति पाहुजा ने कृषकों को श्री अन्न खेती और धान की सीधी बुवाई की जानकारी दी।
सहायक विकास अधिकारी (कृषि) अरविन्द कुमार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी दी। प्रगतिशील कृषक अशोक यादव ने जल संरक्षण तथा वृक्षारोपण के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रगतिशील कृषक राम सूरत यादव, मानिका यादव, दुर्गेश यादव, पंकज कुमार, सुरेंद्र मौर्य, अमरधारी, भुल्लन प्रसाद, भानु यादव सहित तमाम कृषक उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।