Advertisement

Jaunpur News : पत्रकार ने लगायी जानमाल की सुरक्षा की गुहार

Jaunpur News : पत्रकार ने लगायी जानमाल की सुरक्षा की गुहार

अजय पाण्डेय
जौनपुर। मछलीशहर तहसील क्षेत्र के सराययूसुफ गाँव निवासी पत्रकार की आबादी पर विपक्षी द्वारा एक गोल बनाकर किया जा रहा जबरन कब्जा। इस पर पत्रकार ने प्रार्थना पत्र देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई। बता दें कि उक्त गाँव निवासी रमेश चन्द्र यादव एडवोकेट तहसील मछलीशहर में वकालत करने साथ वाराणसी से प्रकाशित एक समाचार पत्र के पत्रकार हैं।

Jaunpur News : पत्रकार ने लगायी जानमाल की सुरक्षा की गुहार

ग्राम सराय यूसुफ में आबादी की जमीन जिसमें दो पक्के कमरे तथा खपरैल बना था जिसको रामकरन यादव पुत्र नगई राम द्वारा अपने लड़कों तथा गांव के कुछ दबंग लोगों के साथ एक दबंग गोल बनाकर कब्जा करना चाह रहे थे तो रमेश चन्द्र ने उपजिलाधिकारी मछलीशहर के न्यायालय में सीआरपीसी के तहत रमेश चन्द्र आदि बनाम रामकरन आदि का मुकदमा दायर किया जिस पर उपजिलाधिकारी द्वारा राजस्व विभाग व पुलिस की रिपोर्ट मांगी गई।

पुलिस व राजस्व की रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया कि कब्जे को लेकर विवाद है। शान्ति भंग की प्रबल संम्भावना है जिस पर उपजिलाधिकारी ने आख्या से संतुष्ट होकर 145(1) का आदेश करते हुए उभय पक्षों को नियमानुसार नोटिस भेजा। नोटिस तामिला के बाद रामकरन आदि एक दबंग गोल बनाकर मारपीट पर आमादा होकर आबादी में बने कमरे में नया दरवाजा, टीनशेड लगा लिया जबकि रमेश चन्द्र ने इसकी सूचना 112 पर फोन कर पुलिस बुलाया लेकिन पुलिस मौके पर आने के बाद वापस यह कहते हुए चली गई कि न्यायालय में जाकर मामले का निस्तारण करायंे जिससे विपक्षी द्वारा लगातार तोड़-फोड़ किया जा रहा है। साथ ही पत्रकार सहित उनके परिवार को जान से मार देने पर आमादा है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent