Jaunpur News : जेसीआई जौनपुर ने जेसी सप्ताह का किया शुभारंभ

Jaunpur News : जेसीआई जौनपुर ने जेसी सप्ताह का किया शुभारंभ

सीडीओ ने फीता काटकर वैक्सीनेशन कैम्प का किया उद्घाटन

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष गौरव सेठ की अध्यक्षता एवं सप्ताह चेयरमैन डॉ. संदीप पांडेय के नेतृत्व में जेसी सप्ताह के उद्घाटन समारोह में सत्य प्रकाश जायसवाल के सौजन्य से मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया। वहीं दिलीप जायसवाल के सौजन्य से कोविड 19 का वैक्सीनेशन कैंप नगर पालिका परिषद के प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि असिटेंट प्रोफेसर डॉ. मनोज वत्स ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि अनुपम शुक्ला ने जेसीआई जौनपुर द्वारा किये गये कार्यों की सराहना किये।

डॉ. मनोज वत्स ने कहा कि जेसीआई जौनपुर ने इस समय कोविड 19 वैक्सीनेशन कैंप का कार्य कराकर बड़ी जिम्मेदारी का कार्य किया है। निवर्तमान मंडलाध्यक्ष आलोक सेठ, दिवस प्रभारी कृष्ण कुमार जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष शशांक सिंह रानू, मण्डल अधिकारी संजय गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ ने पूरी टीम को बधाई दी। सप्ताह चेयरमैन संदीप पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में आगे आने वाले पूरे सप्ताह के कार्यक्रमों को विस्तार से बताया। डॉ. आनंद प्रकाश व उनकी पूरी टीम द्वारा वैक्सीनेशन का कार्य सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर को-चेयरमैन संदीप जायसवाल, कोषाध्यक्ष भरत सेठ, दिलीप सिंह, प्रदीप सिंह, कृष्ण गोपाल, नीरज श्रीवास्तव, सर्वेश जायसवाल, अतुल जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, दीपक वाधवा, रतन सीकरी, रमेश श्रीवास्तव, डॉ. प्रशांत द्विवेदी, मनीष मौर्य, हफीज शाह, संदीप सेठी, आकाश केशरवानी, आरिफ अंसारी, राजेश्वर मिश्र, प्रदीप जायसवाल, उत्कर्ष सेठी, गौतम सेठ, सौरभ बरनवाल, उदय वर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव विशाल तिवारी ने किया। कार्यक्रम निदेशक सत्य प्रकाश जायसवाल ने आभार व्यक्त किया।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent