Advertisement

Jaunpur News : जेसीआई जौनपुर क्लासिक ने जन जागरूकता रैली का किया उद्घाटन

Jaunpur News : जेसीआई जौनपुर क्लासिक ने जन जागरूकता रैली का किया उद्घाटन

जौनपुर। व्यक्तिव विकास को समर्पित अंतराष्ट्रीय संस्था जेसीआई जौनपुर क्लासिक के अध्यक्ष सुजित अग्रहरि के कुशल निर्देशन में कोरोना महामारी से बचाव हेतु 2 दिवसीय जन जागरूकता रैली का उद्घाटन किया। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष जे सी सूजीत अग्रहरि ने शहर के विभिन्न हिस्सों में ई रिक्शा पर बैनर पोस्टर एवं आवाज की रिकॉर्डिंग के जरिये लोगो से वैक्सीन लगवाने की अपील की और बताया कि यदि हमे कोरोना महामारी की तीसरी लहर को रोकना है और इस बीमारी से छुटकारा पाना है तो वैक्सीन अवश्य लगवाना है और आज के दिन यह जागरूकता रैली विभिन्न माध्यमों से और पूरे भारतवर्ष में मौजूद संस्था की अन्य इकाईयों द्वारा भी किया जा रहा है जो कि अपनी तरह की पहली और अनूठी पहल है।

इस अवसर पर कार्यक्रम निदेशक जे सी अमित पांडेय जी ने कहा कि कोरोना को हराने में सभी धर्म जाती और समुदाय के लोगो को बढ़ चढ़ कर वैक्सीन लगवा कर अपना योगदान देना होगा विशेष तौर पर युवाओं को वैक्सीन लगवाना अति आवश्यक है क्यों कि अपने घर का ही नही वर्ण देश का भविष्य भी उन्ही से जुड़ा हुआ है। कार्यक्रम के सह संयोजक जे सी हसन अब्बास जी ने बताया कि संस्था द्वारा यह जागरूकता पहल निसन्देह अत्यंत आवश्यक है क्यों कि अभी भी बहुत से कम पढ़े लिखे लोगो मे टीका करण को ले कर बहुत से भ्रांतियां है उन्होंने विशेषकर मुस्लिम समुदाय से अपील की वह 18 वर्ष से ले कर 40 वर्ष तक के युवाओं को टीकारण हेतु अवश्य प्रेरित करे एवं व्यापारियों से अनुरोध किया कि अपने यहाँ कार्यरत कर्मचारियों को भी टीका लगवाने के उपरांत ही आने दे या अन्य माध्यमो से उन्हें टीकारण हेतु प्रेरित करे।जन जा

गरूकता हेतु यह ई रिक्शा संस्था द्वारा दो दिनों तक लगातार शहर के कोतवाली क्षेत्र से ले कर हर उस क्षेत्र में विशेषकर जाएगा जहाँ साक्षरता का स्तर थोड़ा कम है या जहाँ मजदूर वर्ग के लोग रहते है ताकि वह भी प्रेरित हो इस टीकारण कार्यक्रम को सफल बना सके इस अवसर पर जे सी आई सप्ताह अध्यक्ष संजीव साहू जी ने फीता काट कर हरी झंडी दिखा कर ई रिक्शा को रवाना किया एवं सचिव रौनक साहू ने आये हुए आगन्तुको एवं संस्था सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जे सी राजेश किशोर, पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर, मनीष गुप्ता, श्रवण, मनोज गुप्ता, सह सचिव योगेश साहू, संस्थापक अध्यक्ष विशाल, सिद्धांत सेठी इत्यादि मौजूद रहे।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent