Jaunpur News : जेसीआई क्लासिक ने जेसी सप्ताह के अंत में जेसीआई उत्सव का किया आयोजन

Jaunpur News : जेसीआई क्लासिक ने जेसी सप्ताह के अंत में जेसीआई उत्सव का किया आयोजन

जौनपुर। शहर स्थित होटल में जेसीआई जौनपुर क्लासिक ने जेसी सप्ताह के अंत में जेसीआई उत्सव का आयोजन किया। जिसमे विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रख्यात समाज सेवी व विभिन्न संस्थाओं में अध्यक्ष पद को सुशोभित कर चुके राकेश श्रीवास्तव व मुख्य अतिथि के तौर पर शिक्षाविद डॉ. ज्योति सिन्हा सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा दिप प्रज्ज्वलन कर के किया गया जिसके पश्चात सृष्टि अग्रहरि द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई।

जेसी आस्था पाठ सान्वी गुप्ता ने किया। स्वागत भाषण अध्यक्ष सूजीत अग्रहरि द्वारा दिया गया व मंचासीन अतिथियों व सदन को जेसी सप्ताह के अंतर्गत किये गए सेवा कार्यो की जानकारी सप्ताह अध्यक्ष संजीव साहू द्वारा सिलसिलेवार ढंग से दी गयी जिसके पश्चात जे सी सप्ताह सेवा कार्य के अंतर्गत सभी जे सी व अन्य आदरणीय स्वयंसेवि जिन्होंने इस कार्यक्रम में किसी न किसी रूप में सक्रिय सहभागिता की उन्हें संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन में विशिष्ट अतिथि राकेश श्रीवास्तव जी ने बताया कि वह भी 90 के दशक में सक्रिय जे सी सदस्य रहे व जे सी आई के अध्यक्ष पद को सुशोभित किया।

उन्होंने कहा कि आज जे सी जौनपुर क्लासिक द्वारा मुझे आमंत्रित कर इस मंच पर जो सम्मान दिया उससे मैं अभिभूत हु और इससे ज्यादा खुशी इस बात से हो रही है कि एक तरफ जहाँ सभी स्वयंसेवी संस्थाओं ने कोरोना काल मे मानव सेवा की वही दूसरी तरफ जे सी आई जौनपुर क्लासिक ने केवल मानव सेवा की अपितु कोरोना काल जैसी विषम परिस्थितियों में भी अपने सदस्यो को विभिन्न प्रकार के ट्रेनिंग करा कर उन्हें आपस मे बांधे रखा व जे सी आई की मूल भावना उसकी आत्मा को जिंदा रखा। उन्होंने कहा कि आज ऐसा लग रहा है मानो वक्त का पहिया वापस घूम कर 90 के दशक में चला गया है जब उन्होंने एक युवा के तौर पर संस्था में जुड़े थे और जे सी आई क्लासिक के युवा भविष्य को देख कर वह स्वयं के अंदर वापस उसी युवा ऊर्जा का संचार महसूस कर रहे है और यह क्षण उनके लिए बेहद भावुक कर देने वाला क्षण है।

मुख्य अतिथि डॉक्टर ज्योति सिन्हा ने संस्था में शामिल महिलाओं की संख्या देख कर अभिभूत होते हुए कहा कि एक तरफ जहाँ आज लोग पुरुष मानसिकता की कुंठित सोच से आगे नही बढ़ पा रहे है उस दौर में जे सी आई जौनपुर क्लासिक में महिला शक्ति का इतना बड़ा बेड़ा देखना एक बेहद सुखद अहसास कराता है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा महिला शशक्तिकरण की तरफ किये जा रहे प्रयास सराहनीय है अतुलनीय है और जब भी संस्था को उनकी जरूरत होगी वह सदैव कंधे से कंधा मिला कर उनके साथ आगे बढ़ने को तैयार है। संस्था अध्यक्ष सूजीत अग्रहरि ने सभा मे शिरकत कर रहे संस्था के पूर्व अध्यक्षो क्रमशः जेसी अजय गुप्ता, जेसी श्यामजी सेठ, जेसी मधुसूदन बैंकर, संस्थापक अध्यक्ष जेसी विशाल गुप्ता को शाल व स्मृति चिन्ह देकर संस्था को दिए गए उनके योगदान के लिए सम्मानित किया व सभागार में उपस्थित जेसीआई के अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षक जेसी मिर्जा डावर बेग जी का माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनन्दन किया।

सम्मान के क्रम में सखी वेलफ़ेयर फॉउंडेशन कि अध्यक्ष श्रीमती प्रीति गुप्ता जी को महिला स्वास्थ्य के क्षेत्रो में किए जा रहे कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले विभिन्न क्षेत्रों के अन्य स्वयंसेवियों में श्री मोती लाल मौर्या, वैष्णवी श्रीवास्तव प्रमोद माली इत्यादि रहे। कार्यक्रम में स्वैच्छिक दाताओं को भी सम्मनित किया गया जिन्होंने कई व्यक्तियो को अपने रक्दान के माध्यम से एक नया जीवन दिया। कार्यक्रम का संचालन जे सी अमित कुमार पांडेय व जेसी विशाल गुप्ता द्वारा किया गया अंत मे सचिव रौनक गुप्ता द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent