Jaunpur News : 58 दिन में 102 नये नामांकन कर प्राथमिक विद्यालय मीरपुर बना ब्लाक में अव्वल
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय मीरपुर अपने बेहतरीन कार्यों की वजह से एक अलग पहचान बना लिया है। इस विद्यालय ने पूरे विकास खण्ड क्षेत्र में सबसे अधिक नए एडमिशन करने व विद्यालय के प्रथम दिन ही सर्वाधिक एडमिशन करके अव्वल स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश मीडियम मीरपुर इस समय बुनियादी शिक्षा के क्षेत्र में पूरे ब्लाक क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त कर सबसे ज्यादा एडमिशन करवाने में प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया है।

प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश सिंह के अथक से विद्यालय के प्रथम दिन ही 61 बच्चो का दाखिला हुआ। उन्होंने बताया कि कोविड के समय ही जब विद्यालयों पर बच्चों का आना नहीं था। उसी समय हम अपने शिक्षकों के साथ टीम बनाकर गांव के प्रत्येक घरों पर जाते थे। विद्यालय पर अपने बच्चों के एडमिशन करवाने के लिए प्रेरित करते थे। यह कार्य प्रतिदिन किया जा रहा था जिसके फलस्वरूप इस विद्यालय में 1 जुलाई से लेकर 28 अगस्त तक कुल 58 दिन में 102 नए बच्चों का एडमिशन किया गया। जिसमें कक्षा 1 में सिर्फ 70 बच्चों का दाखिला हुआ है।