Jaunpur News : जल जीवन मिशन को लेकर दिखायी गयी हरी झण्डी
तरुण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के तत्वावधान में जल जीवन मिशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर मुख्य प्रशिक्षक अरविन्द सिंह यादव व अर्चना मौर्य ने बताया कि “फंक्शनल हाउस होल्ड टैप कनेक्शन, शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल तथा जल-जनित बीमारियों से बचाव” हेतु शुद्ध जल संरक्षण जीवन के लिये बहुत जरूरी है। आने वाली पीढियों के लिए जल है तो कल है का मंत्र तथा वहनीयता बनाये रखना नितान्त आवश्यक है। हर घर जल नल योजना अन्तर्गत यह कार्यक्रम लोगों को जागरुक करने के लिये जनपद के समस्त विकास खण्डों के प्रत्येक ग्राम पंचायत में अभियान चलाकर किया जा रहा है। समस्त ग्राम पंचायत में कार्यशाला की बैठक कर लोगों को जागरूक किया जाना है। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी सहायक पटल, प्रभाकर मिश्र, राकेश नाविक, रेखा मौर्य, विजय पाण्डेय सहित एक्शन फार रूरल डेवलपमेंट एवं विकास खण्ड के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।