Jaunpur News:ग्राम पंचायत/विकास अधिकारियों एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित ग्राम पंचायत अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारियों एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षकों को नियुक्ति-पत्र वितरित किया। तत्क्रम में जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम की उपस्थिति में देखा गया। इस दौरान राज्यमंत्री ने नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों (स0क0) तनुज मिश्रा, अवधेश दूबे, अभिषेक सिंह, अजीत कुमार, सतीश पाण्डेय, धीरज कुमार, दिनेश गौतम, सत्य प्रकाश, नवनीत यादव को नियुक्ति पत्र वितरित किया। राज्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग अपने दायित्वों का ईमानदारी से पालन करते हुए शासन द्वारा संचालित योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे। गरीब पात्र को आवास, आयुष्मान कार्ड, पेंशन का लाभ बिना भेदभाव किए दिला दे तो इससे बड़़ा पुनीत कार्य कोई नही है। जिलाधिकारी ने नवचयनितों को बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। साथही कहा कि दीपावली से पहले नियुक्ति पत्र के रूप में अनमोल उपहार प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, वरिष्ठ सहायक पुनीत कुमार, लेखाकार कमलेश कुमार, अनुदेशक ज्ञान प्रकाश, कनिष्ठ सहायक समीर कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।