JAUNPUR NEWS : शचीपुरम् में प्राथमिक विद्यालय का किया गया शिलान्यास
तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। जनपद के गौरव परम पूज्य जगदगुरु रामभद्राचार्य की जन्म भूमि में सरकार विभिन्न विभागों की योजनाएं संचालित कर रही हैं जिसमें बुधवार को शचीपुरम् मे नौनिहालों के पढने के लिए प्राथमिक विद्यालय का शिलान्यास एस०पी० मिश्र (पीआरओ दिब्याग विश्वविद्यालय चित्रकूट) ने किया।
इस अवसर पर शचीपुरम् ग्राम प्रधान मनोज यादव, सुबेदार मिश्र, अरविंद मिश्र, लोकेश मिश्र, शिवम सिंह, राजू मिश्र, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक राजीवमणि तिवारी, अजय सिंह, वीएन सिंह, प्रभाकर शुक्ला बीआरसी सुजानंगज सहित तमाम गणमान्यजन उपस्थित रहे। इस दौरान एसपी मिश्र ने कहा कि जगदगुरु श्रीरामभद्राचार्य के आदेश पर निरंतर शचीपुरम् में ऐतिहासिक विकास कार्य हुआ है। उनकी इच्छा है कि भविष्य में शचीपुरम् आदर्श ग्राम पंचायत बनें। शचीपुरम् के बच्चों के लिए प्राथमिक विद्यालय निर्माण कार्य हेतु सरकार ने बजट जारी किया है जो जल्द ही निर्धारित समय के अंदर निर्माण कार्य पुरा होगा।
शचीपुरम् के विकास के लिए रमापति मिश्र की दिशा निर्देश पर कार्य योजनाएं बनाई जाती हैं जो सरकार से पहल-पैरवी कर आम जनता के लिए पूरी की जा रही है। क्षेत्र में जो भी बड़ा कार्य आम जनता के लिए हो रहा है, वह पूज्य गुरुदेव की कृपा से ही हो रहा है। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों में आचार्य दिनेश ज्योतिषी, शेषधर शुक्ला रिटायर्ड कमिश्नर, मंयक द्विवेदी, राहुल मिश्र, उमाशंकर सिंह जिला जज बिहार सरकार, डा० अरुण सिंह, मुकुंद सिंह आदि ने पूज्य जगदगुरु जी के प्रति ऐतिहासिक कार्य हेतु धन्यवाद ज्ञापन दिया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
