Jaunpur News : यादवेश क्रिकेट मेले के 38वें संस्करण का फाइनल मैच सम्पन्न

Jaunpur News : यादवेश क्रिकेट मेले के 38वें संस्करण का फाइनल मैच सम्पन्न

घनश्यामपुर ने नौपेड़वा को 2-1 से पराजित कर जीती ट्राफी
सूरज जायसवाल
नौपेड़वा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के श्री यादवेश इण्टर कालेज के मैदान पर चल रहे यादवेश क्रिकेट मेले के 38वें संस्करण का फाइनल मकर संक्रांति पर घनश्यामपुर व नौपेड़वा के बीच में खेला गया। बेस्ट ऑफ थ्री के मुकाबले में घनश्यामपुर ने नौपेड़वा को 2-1 से पराजित किया। खेले गए पहले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नौपेड़वा ने 116 रन बनाये जिसमें अजीत यादव ने 11 छक्कों की मदद से 77 रन बनाये। जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी घनश्यामपुर की टीम ने दिव्य प्रकाश की बेहतरीन पारी से यह मैच जीत लिया। दूसरे मुकाबले 107 के लक्ष्य का पीछा करती हुई घनश्यामपुर की टीम आतिफ, बलश्याम और नीलेश की कहर बरपाती गेंदों के सामने टिक न सकी और 60 रनों पर सिमट गई।

 

अब मुकाबला 1-1 से बराबर हो गया। अंतिम मुकाबले में भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली जहां 87 रन के लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी घनश्यामपुर की टीम ने अंतिम ओवर की 5वीं गेंद पर जीत के लिए 87 रन के लक्ष्य को प्राप्त कर अन्तिम मुकाबले को जीतकर के फाइनल अपने नाम किया। इस तरह से यादवेश क्रिकेट मेला के तीसरे संस्करण की विजेता घनश्यामपुर रही। विजेता टीम को 101001 का पुरस्कार तथा उपविजेता टीम को 51,001 का पुरस्कार दिया गया। मैन आफ दी मैच अभिलाष और मैन आफ द सीरीज मोहम्मद आतिफ रहे। मुरली वाले हौसला फाउंडेशन के फाउंडर व धर्मा देवी महाविद्यालय के प्रबंधक विकास यादव सहित विशिष्ट अतिथियों की तरफ से यह पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

इस मैच के निर्णायक नवनीत यादव, मनीष यादव रहे। कमेंटेटर मंगल यादव, शिक्षक दीपक यादव, अतुल यादव, कुंदन जायसवाल रहे। स्कोरर हरिओम निगम व आकाश विश्वकर्मा रहे। अतिथियों में समाजवादी पार्टी के विधायक लकी यादव, विकास खंड बदलापुर के ब्लाक प्रमुख अशोक यादव रहे। इस अवसर पर ग्रामसभा उटरूकला की ग्राम प्रधान ज्योति यादव, अरुण प्रधान यादव, ग्रामसभा कांधापुर के प्रधान संदीप यादव, आयुष कालेज आफ मैनेजमेंट के प्रबंधक रवि यादव, ह्यूमिनिटी फालोवर्स के सुनील यादव, समाजवादी पार्टी के युवा नेता रिंकू निगम, यादवेश इण्टर कालेज के अध्यक्ष सेवानिवृत्त शिक्षक इंद्रपाल यादव, शिक्षक बृजेश यादव, शिक्षक लालजी यादव, शिक्षक अरविंद यादव, शिक्षक राकेश यादव, गुलाब यादव, पत्रकार ओंकार मिश्र, अभिनय सिंह, सूरज जायसवाल आदि उपस्थित रहे। आयोजन समिति के अध्यक्ष मो. अनीश व यादवेश क्रिकेट एकेडमी के सभी सदस्यों ने सभी क्रिकेटप्रेमियों, खिलाड़ियों और सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

 

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

 

A

 

 

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent