Jaunpur News : सबका साथ-सबका विकास हुआ चरितार्थः रमेश मिश्र

Jaunpur News : सबका साथ-सबका विकास हुआ चरितार्थः रमेश मिश्र

विधायक ने प्राथमिक विद्यालय का किया लोकार्पण

सुइथाकला, जौनपुर। केंद्र व प्रदेश सरकार ने सबका साथ सबका विकास के नारे को चरितार्थ किया। सरकार ने विकास के लिये खजाना खोल दिया है। उक्त बातें शनिवार को सवायन स्थित प्राथमिक विद्यालय पूरा रामसिंह के कायाकल्प योजना के तहत हुए जीर्णोद्धार के पश्चात लोकार्पण व अरसियां में पुलिस चौकी के शिलान्यास कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी विकट महामारी के बावजूद केंद्र व प्रदेश सरकार ने गांवों में विकास का पहिया थमने नहीं दिया। ग्राम पंचायतों में विकास के लिये धन की कोई कमी नहीं है।

विद्यालयों का कायाकल्प मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। पुलिस चौकी के संबंध में उन्होंने कहा कि पुलिस बल के बगैर एक शांत व सुरक्षित समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है। अरसियां में पुलिस चौकी भवन का निर्माण हो जाने से सीमा क्षेत्र में अपराध को लगाम लगाने में सहूलियत होगी। पुलिस चौकी के लिये दो कमरे, एक हाल बनवाने की घोषणा की। श्री मिश्र ने इस दौरान अरसियां स्वास्थ केंद्र को गोद लेने की घोषणा की। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि डा. उमेश तिवारी, तहसीलदार अभिषेक राय, एडीओ पंचायत अजय मिश्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलपति यादव आदि ने भी संबोधित किया।

समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुआ। संचालन संतोष दीक्षित व पारसनाथ यादव ने किया। अध्यक्षता प्रधान राम प्रकाश दूबे ने किया। अतिथियों को आयोजक मंडल व ग्राम प्रधान अरविंद कुमार द्वारा स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बृजेश शुक्ल, राम सकल वर्मा, पवन पाल, बड़कऊ पांडेय, दुष्यंत मिश्र, संदीप यादव, पवन पाल, अमन वर्मा, डा. रणंजय सिंह, रमेश शुक्ल, साधू तिवारी आदि उपस्थित रहे।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent