Jaunpur News : बोर्ड की बैठक में 43 करोड़ रूपये का अनुमानित वार्षिक बजट पारित
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद प्रांगण के सभागार में गुरुवार को अपराह्न ढाई बजे पूर्व सूचना के अनुरूप नगर पालिका बोर्ड की बैठक अध्यक्ष कपिलमुनि की अध्यक्षता एवं क्षेत्रीय विधायक पंकज पटेल की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम विगत कार्यवाही की पुष्टि हेतु पर चर्चा प्रारम्भ हुई उसके पश्चात बोर्ड के समक्ष 43 करोड रुपए का अनुमानित वार्षिक बजट 2024-2025 का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया जिसे समस्त सभासदों द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृत प्रदान की गयी।
बैठक में सड़क, नाली, पेयजल पाइपलाइन, आर0ओ0 मशीन, विद्युतीकरण, पथ प्रकाश व्यवस्था, ओपन जिम, पार्क निर्माण एवं तालाब के सौंदर्यीकरण सम्बन्धी विभिन्न प्रस्ताव पर बोर्ड द्वारा सहमति प्रदान किया गया। बोर्ड की बैठक के दौरान क्षेत्रीय विधायक पंकज पटेल ने नगर में आवश्यक विकास कार्यों के सम्बन्ध में अध्यक्ष कपिल मुनि एवं सभासदों के साथ विस्तार से विचार-विमर्श किया।
नगर के विभिन्न वार्डों से सम्बन्धित भवन नामान्तरण संशोधन सम्बन्धी पत्रावलियों पर विचार करते हुए बोर्ड द्वारा नामान्तरण हेतु स्वीकृत प्रदान की गयी। बैठक में अध्यक्ष कपिल मुनि, अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला, जलकल अभियन्ता शिवानन्द वास्को, लिपिक ज्ञान प्रकाश, लिपिक ओंकार नाथ मिश्र सहित समस्त सभासदगण उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।