Jaunpur News: शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
करंजाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय करसावां में शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा का उन्नयन कैसे किया जाए यह हम सभी को मिल बैठकर तय करना होगा। जब बच्चों का लर्निंग लेवल ऊंचा होगा तो बेसिक शिक्षा विभाग एवं शिक्षकों का सम्मान अपने आप ऊंचा बना रहेगा।
भाजपा नेता सुनील यादव मम्मन ने कहा कि शिक्षा के विकास के लिये कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। शिक्षा का उत्थान करने के लिये हम कृत संकल्पित हैं। खुटहन के खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिये विद्यालय को संसाधन युक्त बनाना होगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि नये सत्र में नई ऊर्जा एवं नये जोश के साथ शिक्षा का उन्नयन किया जायेगा।

जिला समन्वयक एमडीएम अरुण कुमार मौर्य, एमआईएस के दुर्गेश कुमार, शिक्षक नेता अनिल दीप चौधरी, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय उपाध्यक्ष लाल साहब यादव, मंत्री राय साहब यादव आदि ने शिक्षा के उन्नयन के संबंध में विचार व्यक्त किये। इसके पूर्व अतिथियों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा. अतुल प्रकाश यादव ने किया। संचालन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद कुमार यादव तथा आभार खण्ड शिक्षा अधिकारी करंजाकला सुनील कुमार ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर शाहिद अख्तर खान, हरीश चंद यादव, मनीष यादव, श्वेता सिंह, राम सूरज यादव, राम मूरत यादव, संजय सिंह, अखिलेश यादव, राजबहादुर निषाद, रवि यादव, रमाकांत यादव, राकेश यादव, चतुर्भुज यादव, राजकुमार गुप्ता, संतोष यादव, अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहे।