Jaunpur News : देश के अनमोल हीरा थे डा. लालजी सिंहः प्रो. धवन

Jaunpur News : देश के अनमोल हीरा थे डा. लालजी सिंहः प्रो. धवन

पैतृक गांव कलवारी में मनी डा. लालजी की चतुर्थ पुण्यतिथि

सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। डा. लालजी सिंह देश के अनमोल हीरा थे। अपनी शोधों से उन्होंने समाज के लिए जो उपहार दिया है वह सराहनीय है। उक्त बातें पद्मश्री डा. लालजी सिंह की चौथी पुण्य तिथि पर शुक्रवार को कलवारी स्थित राहुल पीजी कालेज पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि पीजीआई लखनऊ के सेंटर आफ बायोमेडिकल रिसर्च के निदेशक प्रो. आलोक धवन ने आनलाइन उद्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि डा. सिंह एक प्रतिभाशाली वैज्ञानिक ही नही अपितु उच्च कोटि के दार्शनिक भी थे। उनका चिंतन सदैव राष्ट हित व मानवता की रक्षा के लिए होता था। सीडीएफडी जैसी प्रयोगशाला की स्थापना किया। अंडमान की जन जातियों के डीएनए पर उन्होंने अकेले काम किया। विशिष्ट अतिथि बीएचयू के प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे ने कहा कि आज जिस महमारी से पूरा विश्व त्रस्त है उस कोविद 19 से लड़ने के लिए उन्होंने 2004 में ही चिंता व्यक्त की थी।

किस व्यक्ति को कौन से ग्रुप की दवा दी जाय यह उनकी सोच में पहले ही थी। दूसरे विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख सुधाकर उपाध्याय ने कहा कि लालजी सिंह संघर्षों की भट्ठी पर तप कर कुन्दन बने। वे युवाओं के प्रेरणास्रोत व विज्ञान जगत के अमूल्य हीरा के रूप में वन्दनीय हैं। कार्यक्रम को जीनोम फाउन्डेशन के समन्वयक अरुण सिंह, प्राचार्य डा. अजय श्रीवास्तव, डा. संजीव मौर्य, डा. संजय श्रीवास्तव ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता कर रहे पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. डीडी दुबे ने कहा कि डा. लालजी ने हमेशा इस बात पर जोर दिया कि वैज्ञानिक शोष व अनुसन्धान की पहुँच गांवों में बसी देश की 80 फीसद आवादी तक होनी चाहिए, इसीलिए उन्होने जीनेटिक बीमारियो की पहचान व निदान के लिए अपने पैतृक गांव में जीनोम फाउन्डेशन की स्थापना की।

प्रारम्भ में अतिथियों ने डा. लालजी के चित्र पर धूप दीप कर श्रद्धाजंलि अर्पित किया। कालेज के प्रबंधक अमिताभ सिंह द्वारा बुकें व स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष द्वारा गत वर्ष पूर्वांचल विश्व विद्यालय की पीजी क्लास की गोल्ड मेडलिस्ट इस कालेज की छात्रा आँचल मिश्र सहित कालेज में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्रों को पद्मश्री डा. लालजी सिंह स्मारक पुरस्कर से सम्मानित किया गया। इसके अलावा कोविद संक्रमण काल मे सेवा भाव के लिए देव दूत वानर सेना के कपिल उपाध्याय व इस कालेज से पढ़कर निकले बिभिन्न सरकारी नौकरियों में आए 15 छात्रों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में डा. डीपी सिंह, अजय मिश्रा, संजय गिरि, राम अचल सिंह, हरि शंकर, जितेंद्र उपाध्याय, राम आश्रय, रामजी, भूप नारायन सिंह सक्रिय रहे। आभार डा. आशीष सिंह तथा संचालन राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत सेवानिवृत शिक्षक लल्लन उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम के अंत में कुल्लुर में वायुसेना के हैलिकाप्टर क्रैश होने से दिवंगत जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी मधूलिका सहित 13 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उनको सादर नमन किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent