Jaunpur News : हीटवेव से दर्जनों बीमार, कईयों की जा चुकी है जान
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। लेखपाल संघ के पूर्व अध्यक्ष सनदंन भट्ट लू लगने से बीमार हो गए। फिलहाल इनका इलाज निजी चिकित्सालय में चल रहा है। मालूम हो कि इन दिनों हीटवेव की चपेट में आने से लोग बीमार हो रहे हैं। वहीं दर्जनों लोगों की ईहलीला समाप्त हो गयी। लिहाजा धूप में न निकले। अति आवश्यक हो तो बचाव के साधन छाता गमछा तौलिया आदि लपेट कर ही बाहर निकलें। चिकित्सा अधीक्षक डा रफिक फारुकी, डा हरिओम मौर्य, डा आरके वर्मा आदि बताते हैं कि लू से बचाव हेतु तरल पदार्थ लेते रहें। ओआरएस धोल ले। न मिले तो पानी के साथ नमक चीनी का सेवन करते रहे। हल्का भोजन करें। हल्के वस्त्र पहने। तेल मसाला मांसाहार और मादक पदार्थ के सेवन से बचने की भी सलाह दी। समस्या होने पर तत्काल अपने नजदीकी डाक्टर से सलाह लें। बचाव ही उपचार है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।