JAUNPUR NEWS : डीएम ने एसडीएम, एईआरओ, बीडीओ ने दिया निर्देश
जौनपुर। मतदाता पुनरीक्षण निर्वाचन संबंधी बैठक जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारीगण, एईआरओ व खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जहां भी सर्वे का कार्य अपूर्ण है, जल्द से जल्द पूर्ण करायें। ऐसे सभी बूथ जहां 20 फॉर्म से कम फॉर्म प्राप्त हुए हैं, वहां इसकी संख्या बढ़ाने का प्रयास करें। 18 से 19 वर्ष के युवाओं तथा महिला मतदाताओं का नाम की सूची में शामिल करे जिससे मतदाता लिंगानुपात बढ़ाया जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त एईआरओ बूथवार जेंडर रेसियो की समीक्षा करें व जल्द से जल्द सर्वे कार्य को पूर्ण करायें। अधिक से अधिक युवा मतदाता व महिला मतदाता के फार्म फीड कराएं। ऐसे ब्लॉक जहां कहीं भी मतदाता जनसंख्या अनुपात कम है इसे बढ़ाने के प्रयास करें। जिलाधिकारी ने विशेषकर सभी महाविद्यालयों के लिए निर्देशित किया कि महाविद्यालयों में 18 व 19 वर्ष के युवाओं का नाम मतदाता सूची में पंजीकरण कराया जाय। सभी प्राचार्य दो दिन के अन्दर ये सुनश्चित करें कि उनके महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र—छात्राओं का कितना फार्म जमा हुआ है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि.एवं रा.) राम अक्षयबर चौहान, उपजिलाधिकारीगण, तहसीलदारगण, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।