Jaunpur News: फर्जी अधिवक्ताओं पर कार्रवाई की हुई मांग
पुष्पेन्द्र सिंह
केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील बार संघ के अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष से मांग किया कि तहसील में कुछ लोग फर्जी तौर पर प्रैक्टिस कर रहे हैं। उनमें से कुछ लोगों पर पूर्व में मुकदमा भी पंजीकृत किया जा चुका है लेकिन अभी तक उनकी प्रैक्टिस जारी है। अधिवक्ताओं ने जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अध्यक्ष राजमणि यादव व महामंत्री मुकेश शुक्ला ने बताया कि अगर फर्जी अधिवक्ताओं द्वारा मुकदमें में पैरवी की जाती है तो वह फर्जी होगी।
