Jaunpur News: पोखरे में अज्ञात अधेड़ का पानी में तैरता शव मिला
चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बड़ागांव में एक अधेड़ व्यक्ति का शव पानी में तैरते हुए मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। जानकारी के अनुसार बड़ागांव के रौजा दरगाह के बगल स्थित पोखरे में अज्ञात 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया।

वहां पर मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलने के बाद शिनाख्त का प्रयास किया तो स्थानीय लोगों के मुताबिक अधेड़ व्यक्ति मानसिक रूप विक्षिप्त बताया जाता है। पूरे दिन इधर उधर टहलता रहता था। कब और कैसे पानी में डूब गया किसी को जानकारी नहीं है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।