JAUNPUR NEWS : लखनऊ कोर्ट परिसर में हुई गोलीकाण्ड का कनेक्शन केराकत से जुड़ा
कुख्यात अपराधी संजीव जीवा के हत्यारे की हुई पहचान
विजय यादव केराकत क्षेत्र के सुल्तानपुर का रहने वाला है
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। सूबे की राजधानी लखनऊ कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े कुख्यात अपराधी संजीव जीवा की पुलिस अभिरक्षा में ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या करने वाले अपराधी की पहचान विजय यादव पुत्र श्यामा यादव केराकत क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी के रूप में हुई है। बुधवार की शाम क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा, प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव विजय यादव के घर सुल्तानपुर पहुंच जांच पड़ताल किये। विजय यादव 4 भाईयों में दूसरे नंबर का है।
