Jaunpur News: हनुमान मंदिर परिसर में चला स्वच्छता अभियान
सोनू गुप्ता
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरौली गाँव स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर परिसर में कमलेश तिवारी ने शनिवार को विशेष सफाई अभियान चलाया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीणों द्वारा पूरे मंदिर परिसर की साफ-सफाई की गई।

कमलेश तिवारी ने कहा कि स्वच्छता के प्रति मानसिक रूप से तैयार रहने की जरूरत है। स्वयं भी साफ-सुथरा रहें। धर्म स्थलों व गाँव मोहल्लों को भी स्वच्छ रखें और दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करें। कड़ेदीन पाठक ने कहा कि इस अभियान के साथ अगर कोई व्यक्ति जुड़ना चाहता है तो उसे प्रत्येक शनिवार को सुबह दो घंटे का समय निकालकर हमारे साथ श्रमदान करना होगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान चन्दू प्रजापति, गुलाब दूबे, भाजपा नेता रोहित पाठक, पूर्व प्रधान उमाशंकर सरोज, शिवशंकर यादव, अवधेश यादव आदि उपस्थित रहे।