Jaunpur News : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही सभ्य समाज का निर्माणः डा. रमेश चन्द्र
बृजेश यादव
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के दौलतपुर गांव स्थित कमला मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कोचिंग संस्थान साइंस एकेडमी का उद्घाटन ग्राम विकास इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य व प्रबंधक डा. रमेश चंद्र यादव ने फीता काटकर किया। इस दौरान सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही सभ्य समाज का निर्माण होता है। अभिभावकों को अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए सजग रहना चाहिए। श्री यादव ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए कोचिंग संस्थानों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका है।
उन्होंने उक्त कोचिंग संस्थान की सफलता के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि क्षेत्र के परीक्षार्थियों का मार्ग दर्शन करने में यह संस्था एक मानक स्थापित करेगा। एकेडमी के निदेशक अश्वनी मिश्रा ने बताया कि यूपी बोर्ड व सीबीएससी बोर्ड से संबद्ध कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों की शत-प्रतिशत सफलता के लिए बेहतर शिक्षा दी जाएगी। वहीं यूपी टेट, सीटेट समेत सभी एक दिवसीय परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जाएगी। इस मौके पर इन्द्रमणि दुबे, दीपेन्द्र दुबे, एसके दुबे, शुभम मिश्रा, सुकेतू तिवारी, कुलदीप तिवारी, शिवम मिश्रा, राहुल मिश्रा, नीरज तिवारी, राजन चतुर्वेदी, हरीशचंद्र यादव उपस्थित रहे।