JAUNPUR NEWS : अनुसूचित बस्ती के 8 बच्चों का बीएसए ने किया नामांकन

JAUNPUR NEWS : अनुसूचित बस्ती के 8 बच्चों का बीएसए ने किया नामांकन

राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सरैयां में मंगलवार को नामांकन महा अभियान के तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरख नाथ पटेल के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी खुद रैली में चल रहे थे। विद्यालय के बच्चे हाथ में शिक्षा से सम्बंधित तख्तियां लिए रहे थे।

बच्चों ने एक भी बच्चा छूट गया, संकल्प हमारा टूट गया, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल चलकर नाम लिखाओ आदि नारे लगाए। बीएसए ने सरैयां गांव के अनुसूचित बस्ती में पहुचकर खुद 8 नए बच्चों का प्राथमिक विद्यालय में नामांकन किया। बीएसए ने नामांकन कराने वाले नए बच्चों का उत्साहवर्धन बढ़ाने के लिए उन्हें माला पहनाकर, रोली का तिलक लगाकर नई पुस्तक, कॉपी, पेंशन व चॉकलेट उपहार के रूप में दिया।

इस दौरान बीएसए डॉ. पटेल ने बस्ती के बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालय प्रदेश सरकार हर स्तर पर निजी विद्यालयों से बेहतर सुविधाएं दे रही है। योग्य शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं, इसलिए अपने बच्चों को प्राथमिक विद्यालय में ही शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजें।

बीएसए ने नए बच्चो का नामांकन करने के बाद स्कूल के लाइब्रेरी का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने प्रधानाध्यापिका संगीता राय व उनके स्टाफ की प्रशंसा की।
इस दौरान बीईओ धर्मापुर अरविंद यादव, प्रधानाध्यापिक संगीता राय, उमेश मिश्रा, महेंद्र यादव, राजीव सिंह, अखिलेश चंद यादव, प्रवीण सिंह, विक्रम प्रकाश यादव, शिव प्रकाश मिश्र, मुन्ना लाल यादव, संगीता, सुनीता त्रिपाठी, ममता पटेल, सविता सरोज आदि उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent