Jaunpur News: साला बना बलि का बकरा, घर पर बुलाकर जमकर पीटा
रामपुर, जौनपुर। थाना क्षेत्र में वाजिदपुर ग्राम सभा की है अनिल कुमार चौहान निवासी रामपुर बड़ेरी थाना बरसठी के बहन की शादी रामपुर थाना क्षेत्र के वाजिद पुर ग्राम सभा में हुई है। अनिल कुमार के बताए अनुसार उसकी शादी में जीजा पंचू शामिल होने के लिए आए थे और शादी में मुर्गा, दारु की जीजा ने साले से मांग रखी जिसको वे पूरा न कर पाए। जिसको लेकर अनिल का जीजा बहुत खुन्नस खाया हुआ था।

रविवार को रक्षाबंधन के दिन अनिल के जीजा ने काम के बहाने घर वाजिदपुर पर बुलाया और खिला पिला के खूब अवभागत किया, और उसके बाद जीजा और उसके परिजन अनिल को पीटना शुरू कर दिए और उसकी बाइक भी तोड़ दिया। जीजा की बहन ने अनिल को गरम चिमटे से दाग दिया। ये घटना रात्रि लगभग आठ बजे हुआ।
इसके बाद अनिल ने इसकी सूचना अपने घर पर दिया घर से अनिल की मां और भाई रात ग्यारह बजे पहुंचे तो अनिल के जीजा, परिजन और कुछ गांव के लोगो ने अनिल की मां और भाई को भी पीटा। किसी तरह से जान बचाकर सभी वहां से भागे और सुबह रामपुर थाने में लिखित तहरीर देकर करवाही की मांग की।