Advertisement

Jaunpur News : शिक्षा के लिये घर का मंदिर है बीएमसी संस्थानः विशाखा सिंह

Jaunpur News : शिक्षा के लिये घर का मंदिर है बीएमसी संस्थानः विशाखा सिंह

बीएमसी शिक्षण संस्थान ने मनाया 13वां दीक्षांत समारोह

जौनपुर। जनपद के माने-जाने शिक्षण संस्थानों में से एक ब्रीलिएंट माइण्ड कम्प्यूटर क्लासेज जो तिलकधारी सिंह महिला महाविद्यालय के बगल में स्थित है, ने 13वां दीक्षांत समारोह मनाया। मुख्य अतिथि डा. विशाखा सिंह व विशिष्ट अतिथि जयशंकर प्रसाद मिश्र रहे। कार्यक्रम का आयोजन उपासना टाइपिंग सेंटर के प्रबंधक चन्द्र प्रकाश मिश्रा रहे। संचालन का कार्यभार कृष्ण मुरारी मिश्रा व अफसान तरन्नुम ने एक साथ मिलकर किया।

शिक्षण संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महफूज अली शिद्दिकी ने मुख्य व विशिष्ट अतिथियों सहित अन्य के साथ सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित के साथ माल्यार्पण किया जिसके बाद सरस्वती वंदना हुई। फिर गत दिवस सम्पन्न हुये परीक्षाओं में सफल छात्र-छात्राओं को मेडल व सर्टिफिकेट देकर उन्हें सम्मानित किया गया जिसमें तकरीबन सभी विद्यार्थी परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ रहे। मुख्य अतिथि डा. विशाखा सिंह ने कहा कि यह शिक्षण संस्थान कम्प्यूटर व अंग्रेजी भाषा की शुद्ध जानकारी के लिए एक ऐसा स्थान है जो घर के मंदिर से कुछ कम नहीं है।

यहां पर अनुशासनात्मक तथा सरल एवं सहज तरीके से एक-एक करके सारी बातें बतायी व पढ़ायी जाती हैं। इसके बाद विशिष्ट अतिथि सहित अन्य ने अपने संबोधन में विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सोनी सिंह, फीजा बानो, रितेश कुमार, रजत त्रिपाठी, शिवांगी सोनकर, सोनी यादव, अमर यादव, अंकिता मिश्रा, दीपक मिश्रा, विकास सिंह, नाज खान, ज्योति सिंह, प्रियंका, राहुल, आशुतोष गुप्ता, कौशल सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent