Jaunpur News: भाजपा नेता ओम प्रकाश, चेयरमैन गीता व प्रदीप जायसवाल ने राज्यमंत्री से की मुलाकात
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। शाहगंज में राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव का आगमन हुआ। यह आगमन ओम प्रकाश जायसवाल व गीता जायसवाल चेयरमैन के फार्म हाउस पर हुआ। इस औपचारिक मुलाकात में पत्रकारों से वार्ता कर गिरीश चंद यादव ने बताया कि चेयरमैन द्वारा दो बातें ध्यान में लाई गई है जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में नगर विकास के लिए कार्य कराए गए हैं। जिनका किस्त बाकी है जिसे विकास मंत्री से बात कर इस कार्य को पूरा करना है।

दूसरी बात नगर पालिका में अधिकारी तैनात नहीं है जिसकी वजह से विकास कार्य रुका हुआ है। साथ ही शाहगंज में शाहगंज बाई पास बनाने का भी जिक्र करते हुए कहा कि जल्द ही बाई पास बनाने का भी कार्य किया जाएगा। बता दें कि सरकारी अस्पताल में 100 बेड की मांग की गई थी जिस पर उन्होंने बताया कि तकनीकी परीक्षण के उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। पत्रकारों ने जब हास्पिटल में डाक्टर की कमी को लेकर बात किया तो उन्होंने बताया कि कोविड के चलते सभी डाक्टर की ड्यूटी कोविड के इलाज में लगाया गया था लेकिन अब धीरे-धीरे खाली कर उन्हें हास्पिटल में लगाया जा रहा है। जल्द ही सभी जगहों पर डाक्टरों की संख्या पूर्ण हो जाएगी।