Jaunpur News:भारत विकास परिषद ने गोष्ठी का किया आयोजन
तेजस टूडे ब्यूरो
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। देश के महापुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एव स्वतंत्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भारत विकास परिषद शाखा जौनपुर ने माल्यार्पण कर उनके विचारों को आत्मसात करने के लिए गोष्ठी किया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक लोकेश कुमार ने गांधी जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुये कहा कि आजादी की लड़ाई में गांधी जी द्वारा पूरे देश में लोगो को आजादी के लिए तन मन धन से आगे आने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ने शास्त्री जी का नारा जय जवान जय किसान को देश के विकास में नई जागृति पैदा करने के उद्देश्य से दिया था। अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने देश की आजादी में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के योगदान के बारे बताते हुए कहा कि आज देश को इनकी विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र निगम, डॉ दिवाकर गुप्ता, आशुतोष पाठक सहित संस्था के तमाम सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव सतेंद्र अग्रहरी ने किया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।