Jaunpur News : शहर के सड़कों का बुरा हाल

Jaunpur News : शहर के सड़कों का बुरा हाल

जौनपुर। शहर के सड़कों का हाल बहुत बुरा है कुछ एक सड़कों को छोड़कर अधिकांश सड़कों का हाल कितना खस्ता है कि दो पहिया वाहन, साइकिल, ई रिक्शा चलाते समय पूरा शरीर हिल जाता है झकझोर सा जाता है चुनाव के दिनों में लोग वोट मांगने तो हाथ जोड़कर बड़े चाव से हंसते-हंसते वोट मांगने आते हैं एवं बड़े बड़े वादे करते हैं जीतने के बाद मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं हो जाता है शहर की सभी क्षेत्रों से हर दिन सभी लोगों का आना जाना रहता है लोगों के संज्ञान में होते हुए भी कोई भी अधिकारी सड़क बनवाने के नाम पर जीरो हैं एवं आंख बंद किए हुए हैं लोग मरे तो मरे किसी के घर का चिराग बुझे हमारा क्या जाता है यदि इनको नहीं पता और न ही खराब सड़कें दिख रही है तो मैं बताता हूं इनको बाईपास नए पुल से चौक, रासमण्डल सिपाह जाने के तीन रास्ते नीचे की ओर जाते हैं एक रिवरव्यू से थोड़ा सा पहले जो कि चौक चौराहे पर जाता है दूसरा रिवरव्यू से थोड़ा सा आगे जो जगन्नाथ मंदिर के बगल पर निकलता है तीसरा गुरुद्वारा रोड उसी क्रम में राम जी टॉकीज वाली सड़क अहियापुर से पावर हाउस तक की सड़क बहुत ही खराब है।

टीडी कॉलेज रोड बोधकपुर, सद्भावना पुल मोड़ पर केवल पैच लगा लगा कर काम चलाया जा रहा है तमाम ऐसी सड़कें हैं जो कि अपने को गड्ढा मुक्त होने का राह देख रही हैं डमरु ईट वाली सड़कें तो बहुत जल्दी ही खराब और गड्ढे हो जाते हैं जिससे पैदल चलने, गाड़ी, साइकिल, ई रिक्शा चलाने लायक नहीं रह जाता और दुर्घटना होने की ज्यादा गुंजाइश हो जाती है और ई-रिक्शा पलटने का भी डर हमेशा बना रहता है।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं Jaunpur News: Thieves took away buffalo and goat Jaunpur News: सिटी बस के चपेट में आने से छात्रा व ट्रक से टकराकर वृद्ध घायल स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (डा. अवनीश कुमार सिंह) पता मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कॉलेज के सामने, टी.डी. कॉलेज रोड हुसैनाबाद जौनपुर मो. नं. 8182838900, 7393080034 की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं Jaunpur News : फौजदार का आल्हा सुनकर रोमांचित हुये लोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent