JAUNPUR NEWS : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से निपुण भारत लक्ष्य प्राप्ति के लिये किया गया जागरूक
राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गौरा प्रथम के शिक्षकों द्वारा बुधवार को गौराबादशाहपुर कस्बे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से निपुण भारत लक्ष्य प्राप्ति के लिए लोगो को जागरूक किया गया।
इस दौरान इस नुक्कड़ नाटक में उपस्थित प्राथमिक विद्यालय गौरा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रिया गुप्ता ने बच्चों के अभिभावको को निपुण भारत लक्ष्य प्राप्ति के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि बाल वाटिका से कक्षा 3 तक के बच्चों के लिए यह लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसे सबके सहयोग से पूर्ण करना है।
एआरपी उमेश मिश्र ने भी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा किया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय गौरा प्रथम की प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रिया गुप्ता, आशा देवी, सवी जेहरा, विद्या मोदनवाल, जोशना मिश्रा, मीरा यादव आदि उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
