Advertisement

Jaunpur News : धनुष टूटते ही जय श्री राम के लगे जयकारे

Jaunpur News : धनुष टूटते ही जय श्री राम के लगे जयकारे

सीता स्वयंवर की लीला का हुआ मंचन

सोनू गुप्ता
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सिरौली गाँव में बुधवार की शाम सीता स्वयंवर की लीला का भावपूर्ण मंचन किया गया। जिस समय श्री राम ने धनुष यज्ञ भंग किया, पूरा पांडाल जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा। लीला प्रसंगों के मुताबिक मिथला नरेश अपनी पुत्री सीता के स्वयंवर के लिए पृथ्वी के समस्त राजाओं को आमंत्रण भेजा जिसमें दुनिया के कोने-कोने से आए राजाओं ने धनुष भंग करने की जोर आजमाइश की लेकिन कोई सफल नहीं हो सका। इसके बाद गुरु विश्वमित्र के साथ राम लक्ष्मण भी जनक दरबार में पहुंच गए। जाकि रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी।

इस दौरान जिसकी जैसी भावना थी। भगवान राम उसे उसी रूप में दिखाई दिए। मिथिलवासी उन्हें दूल्हा भेष में देख रहे थे। जनक दरबार में उपस्थित राजाओं में जो दुष्ट राजा थे उन्हें भगवान राम काल के रूप में व जो सज्जन राजा थे उन्हें श्री राम जी हितकारी के रूप में दिखाई पड़ रहे थे। रावण को धनुष खंडन के लिए देवताओं ने मना कर दिया। पाताल लोक के राजा बाणासुर ने पहुंचकर धनुष यज्ञ को अपने द्वारा पूर्ण करने की बात रखी।

इस पर परशुराम और लक्ष्मण में तीखा संवाद हुआ। जिसे देख दर्शक उत्साहित हो उठे। इस दौरान दर्शकों के जय श्री राम के उद्घोष से कस्बा गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक विजय शंकर यादव, सूर्य प्रकाश प्रजापति, विशाल यादव, किशन यादव, अंतिम, प्रवीण तिवारी, किशन गुप्ता, राजेश पांडेय, रोहित प्रजापति, अश्विन शर्मा, राकेश तिवारी समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent