जौनपुर। सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव, जि0वि0से0प्रा0/सदस्य, चयन समिति शिल्पी चौहान ने बताया कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के पत्र के निर्देशानुसार स्थायी लोक अदालत जौनपुर के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (चपरासी) के एक रिक्त पद पर नियुक्ति हेतु जिला न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट के 65 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत्त कर्मियों को अधिकतम 2 वर्ष के लिये निर्धारित मानदेय पर अनुबन्ध के आधार पर कार्य लिये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं जिनका जिला न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट न्यायालय के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एक निर्धारित मानदेय रू0 7,000 प्रतिमाह पर अनुबन्धित कर कार्य लिया जायेगा। उक्त परिप्रेक्ष्य में बताया गया कि उक्त पद पर कार्य करने के इच्छुक आवेदक आवश्यक विवरणों की प्रवृष्टि के साथ एवं पूर्व कार्यालय जहॉ से सेवानिवृत्त है, सेवानिवृत्ति प्रमाण सहित अपने आवेदन पत्र 22 दिसम्बर की सायं 5 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीवानी न्यायालय परिसर जौनपुर में जमा कर सकते हैं अथवा पंजीकृत डाक से प्रेषित कर सकते हैं। उक्त तिथि एवं समय के उपरान्त प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।