Jaunpur News:गहना कोठी परिवार का वार्षिक लकी ड्रा सम्पन्न

Jaunpur News:गहना कोठी परिवार का वार्षिक लकी ड्रा सम्पन्न

प्रथम पुरस्कार स्कार्पियो विनीत मिश्रा सिकरारा, द्वितीय पुरस्कार रॉयल इंफिल्ड बुलेट योगेन्द्र सिंह नद्दी रामपुर, तृतीय पुरस्कार दो बाइक समिद्धि तिवारी—विनोद भारती जगदीशपुर पट्टी को मिला
हम भाइयों ने मेहनत एवं कर्मचारियों के सहयोग और ग्राहकों के विश्वास से कामयाबी हासिल किया: विवेक सेठ

जौनपुर। 78 वर्षों से जनपदवासियों सहित पूरे पूर्वांचल के लोगों की आवश्यकताओं को पूर्ण करते हुए कोतवाली चौराहा हनुमान मन्दिर के सामने एवं सद्भावना पुल रोड नखास स्थित पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ उपस्थित हजारों ग्राहकों, गणमान्य व्यक्तियों व पत्रकारों की उपस्थिति में भव्य लकी ड्रा के रूप में वार्षिकोत्सव का आयोजन रविवार को राजमहल (राजा हवेली) हुअ जिसका शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन एवं फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ ‘मोनू’, विनीत सेठ, विशाल सेठ व विपिन सेठ ने दीप प्रज्वलित करके किया।
इस दौरान कई वर्षों लगातार मुख्य अतिथि रहे श्री टंडन ने कहा कि गहना कोठी प्रतिष्ठान ग्राहकों के प्रति विश्वनीयता का प्रतिक है जिसके कारण निरंतर प्रगति एवं विकास की ओर अग्रसर है। इनकी विश्वनीयता के कारण ही जिले के कोने-कोने सहित अन्य जनपदों से लोग खरीददारी करने आते हैं। इस प्रतिष्ठान की विशेषता यह है कि ग्राहकों की जरूरतों का भी ख्याल रखते हुए नए डिजाइनों में आभूषणों का खास मेल आसानी से मिल जाता है जो ग्राहकों के आकर्षण का केन्द्र बना रहता है। इस शो रूम में मध्यम वर्गीय परिवार की जेब का ख्याल रखते हुए आभूषणों का विशेष रेंज उपलब्ध रहता है।
फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू ने कहा कि हमने अपने फर्म की शुरूआत कोतवाली चौराहा के पुराने शो रूम से किया था। हम चारों भाइयों ने अपनी मेहनत सहित अपने तमाम कर्मचारियों के सहयोग व सभी ग्राहकों के विश्वास पर इस लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की है। गहना कोठी की सफलता के पीछे हमारे साथ कार्य करने वाले हमारे पूरे कर्मचारी स्टाफ की मेहनत और काबिलियत रहा जिस कारण ‘गहना कोठी’ गहना कोठी परिवार बन गया। लकी ड्रा स्कीम विगत 3 अगस्त को समाप्त हुआ जिसके उपरान्त अगली स्कीम 4 अगस्त से प्रारम्भ किया जा रहा है। कुछ बदलाव होता रहे, इसी के मद्देनजर स्कीम को चेंज किया गया है। पिछले वर्ष की भांति प्रत्येक 10 हजार की खरीद पर एक कूपन दिया जायेगा जिसमें प्रथम पुरस्कार अर्टिगा, द्वितीय पुरस्कार 4 होण्डा बाइक (चार व्यक्तियों के लिये), तृतीय पुरस्कार 4 स्कूटी (चार व्यक्तियों के लिये), चतुर्थ पुरस्कार 5 वाशिंग मशीन, 5वां पुरस्कार 50 मिक्सर तथा 6वां पुरस्कार 50 इन्डक्शन चूल्हा
रखा गया है।
अधिष्ठाता विनीत सेठ ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान में सोने के हालमार्क ज्वेलरी, रन व उपरत्न का विशाल संग्रह है। काफी लंबे समय से ग्राहकों का प्रतिष्ठान के प्रति विश्वास ही गहना कोठी परिवार की पूंजी है। हमारा प्रत्येक ग्राहक हमारे लिये महत्वपूर्ण है, इसीलिये हम उनके जरूरतों का खास ख्याल रखतें है। विशाल सेठ ने बताया कि गहना कोठी परिवार व्यापार के साथ ही ग्रहकों से अनमोल रिश्ता बनाने पर विश्वास रखता है जिस कारण गहना कोठी पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान बना है। हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारी पारदर्शिता और आपका विश्वास हमें एक दिन देश का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान बनायेगा।
लकी ड्रा के विजेताओं में प्रथम पुरस्कार एक स्कार्पियो एन विनीत मिश्रा सिकरारा, द्वितीय पुरस्कार रॉयल इंफिल्ड बुलेट योगेन्द्र सिंह नद्दी रामपुर, तृतीय पुरस्कार दो बाईक (1) समिद्धि तिवारी (2) विनोद भारती जगदीशपुर पट्टी, चतुर्थ पुरस्कार दो स्कूटी (1) आलोक यादव चांदपुर (2) अहमद जी सिपाह, 5वां पुरस्कार 5 वॉशिंग मशीन (1) अंकित यादव कुद्दूपुर (2) नन्हे जी वाजिदपुर (3) नीतू जी त्रिलोचन महादेव (4) ज्ञान प्रकाश सैदनपुर (5) मनोज यादव त्रिलोचन महादेव तथा छठवां पुरस्कार 50 मिक्सर ग्राइंडर व सातवां पुरस्कार 50 इण्डक्शन चूल्हा ड्रॉ के उपरान्त लकी विजेताओं में वितरीत किया गया।
इस मौके पर फर्म के अधिष्ठाता विपिन सेठ व हर्षित सेठ ने आये अतिथियों व पत्रकारों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत आयुष सेठ, हार्दिक सेठ, उज्ज्वल सेठ, वेदांश सेठ एवं ओम सेठ ने किया। इस अवसर पर अंशू सेठ, हेमन्त सेठ, हरि सेठ, बाल मुकुन्द सेठ, अजीत सेठ, सोमेश्वर केसरवानी, धीरेन्द्र अस्थाना, कुशाल जायसवाल, सन्तोष मौर्या, हरिहरनाथ शुक्ला, श्वेता शुक्ला, रंजना विश्वकर्मा, अवर्तिका कुशवाहा, रोहित जायसवाल सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हर्षित गुप्ता एवं अमिषा जी ने संयुक्त रूप से किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent