Jaunpur News:योगी सरकार की नीति से क्षुब्ध आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Jaunpur News:योगी सरकार की नीति से क्षुब्ध आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

तेजस टूडे ब्यूरो
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। योगी सरकार द्वारा 26 हज़ार सरकारी स्कूल पहले ही बंद किया जा चुका है और वर्तमान शैक्षिक सत्र 2024-25 में 27000 और सरकारी स्कूल बंद करने की योजना बना रखी है। योगी सरकार की इस नीति से खफा आम आदमी पार्टी प्रदेशव्यापी आंदोलन कर रही है। इसी क्रम में जनपद में आप कार्यकर्ताओं ने सरकारी स्कूलों को बंद करने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजा। इस दौरान पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डा. अनुराग मिश्रा ने कहा कि योगी सरकार शिक्षा विरोधी सरकार है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है जिसे जो पियेगा, वही दहाड़ेगा। योगी सरकार दलित, पिछड़ा और आर्थिक रूप से कमजोर गरीबों को पढ़ने से रोकना चाहती है, इसीलिए सरकारी स्कूलों को बंद कर रही है। आम आदमी पार्टी से बर्दाश्त नहीं करेगी। हम मांग करते हैं कि जो स्कूल बंद किए गए हैं, उसे भी खोले जाएं।
जिलाध्यक्ष रामरतन विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार जान—बूझकर सरकारी स्कूलों के पास मानकविहीन निजी विद्यालयों को मान्यता दे रही है जिससे सरकारी स्कूलों की छात्र संख्या घटे और उसे बंद करने का मौका मिले। योगी सरकार ने इस वर्ष नई शिक्षा नीति के तहत सरकारी स्कूलों में 6 साल के नीचे प्रवेश लेने पर रोक लगा दी जबकि यह नियम निजी विद्यालयों में कठोरता से लागू नहीं किया गया। इसके चलते सरकारी विद्यालयों में प्रवेश से वंचित बच्चे प्राइवेट स्कूलों की तरफ चले गये और अचानक सरकारी विद्यालयों की संख्या घट गयी। इसी क्रम में जिला उपाध्यक्ष मुरली मनोहर, संजय पाल, जिला महासचिव विनोद प्रजापति, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एच.एन. तिवारी सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि खुद योगी जी के गृह जनपद गोरखपुर में चार राजकीय हाई स्कूल थे, चारों बंद हो गये। सरकारी प्राथमिक विद्यालय तो कई बंद हो गये। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में अब एक भी सरकारी स्कूल बंद नहीं होने देगी। इसके लिए हमें जो भी करना पड़ेगा, करेंगे लेकिन दलितों, पिछड़ों और गरीबों के स्कूल बंद नहीं होने देंगे।
इस अवसर पर राजेश चौधरी, अनिल धर, सैयद मोहम्मद जैदी, विद्याधर मिश्र, लक्ष्मी नारायण, डॉ० कमलेश भारती, तेज बहादुर यादव, पंकज यादव, सूरज कनौजिया, ऋषभ गुप्ता, दीपक कुमार, विपिन कुमार, योगेश सिंह, अमन सिंह, बंटी अग्रहरि, राजेश चौधरी, पूर्व सभासद पंकज यादव, सूरज कनौजिया, विपिन कुमार, दीपक कुमार, योगेश सिंह, तेज बहादुर यादव, अनिल यादव, ऋषभ, राम प्रताप यादव, अमित गौतम, शशि रजक, के0पी0 गुप्ता, आशीष, मोहम्मद आसिफ, देवेंद्र यादव, रवि पाल, देवेंद्र दुबे, लल्लन, अमित विश्वकर्मा, अमित श्रीवास्तव, अमन सिंह आदि उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent