Jaunpur News:बाजार से लौट रहे बाइक सवार युवक को मनबढ़ों ने हॉकी—डण्डे से पीटा
पुलिस ने दो के विरूद्ध दर्ज किया मुकदमा
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के दुधौरा गांव के पास बाइक सवार युवक को मनबढ़ों ने रोककर जमकर पीट दिया जिससे उक्त युवक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के समोनी महिमापुर गांव निवासी संतोष यादव शनिवार को सुबह साढ़े 7 बजे दुधौरा बाजार से वापस लौट रहा था तभी दुधौरा नहर के पास दो युवकों ने उसकी बाइक को रोक दी। गाली—गलौज देते हुए हॉकी—डंडे से जमकर पीट दिया जिससे संतोष यादव (33) घायल हो गया। उक्त दोनों युवक मौके से फरार हो गये। घायल संतोष ने प्राथमिक उपचार कराने के बाद थाने पर नामजद तहरीर दिया। इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर समोधीपुर गांव के लल्ला यादव और विथार के आदित्य यादव के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।