Advertisement

JAUNPUR NEWS : सुइथाकला क्षेत्र में परम्परागत ढंग से मना 74वां गणतन्त्र दिवस

JAUNPUR NEWS : सुइथाकला क्षेत्र में परम्परागत ढंग से मना 74वां गणतन्त्र दिवस

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के सार्वजनिक प्रतिष्ठानों सरकारी दफ्तरों में 74वां गणतंत्र दिवस मनाये जाने के साथ ही राष्ट्रीय गीत एवं विचारों की अभिव्यक्ति के माध्यम से देश के अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए देश प्रेम की भावना बलवती होने की प्रेरणा दी गयी। ध्वजारोहण कार्यक्रम के अनुक्रम में विकास खण्ड खण्ड परिसर में ब्लाक प्रमुख विद्या देवी ने ध्वजारोहण कर देश के अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

खण्ड विकास अधिकारी सर्वेश मोहन ने कहा कि गौरवशाली भारत देश की रक्षा के लिए अनेक क्रान्तिकारी देशभक्तों ने अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया।सरपतहां थानाध्यक्ष संजय सिंह ने थाना परिसर में ध्वजारोहण कर उपस्थित वरिष्ठ उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक तथा आरक्षीगण को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संविधान स्वतंत्र भारत की आत्मा है और स्वतंत्रता हमारी अमूल्य निधि है।

जूनियर हाईस्कूल ऊंचगांव एवं एसवीडी गुरुकुल महाविद्यालय के प्रांगण में प्रमुख प्रतिनिधि एवं प्रबंधक डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी ने ध्वजारोहण कर अपने सम्बोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस का पर्व हमें देश की एकता और अखण्डता अक्षुण रखने के लिए सतत प्रयत्नशील रहने की प्रेरणा देता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुइथाकला में चिकित्सा अधीक्षक डा. एस.पी. यादव व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टीनरेन्द्रपुर में चिकित्साधिकारी डा. रवीन्द्र चौरसिया, भारतीय स्टेट बैंक पट्टीनरेन्द्रपुर में शाखा प्रबंधक मनीष कुमार तथा राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर में डा. आलोक सिंह पालीवाल, प्राथमिक विद्यालय अमावां खुर्द में प्रधानाध्यापक उदय प्रताप सिंह, पलिया में गिरीश चन्द्र सिंह और उच्च प्राथमिक विद्यालय सुइथाकला में प्रधान प्रतिनिधि अनिल दूबे व प्रधानाध्यापक पारसनाथ यादव ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता की बलिवेदी पर आत्मोत्सर्ग करने वाले देश के वीर शहीदों को नमन किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent