JAUNPUR NEWS : पशु आरोग्य मेले में 6 सौ पशुओं का हुआ उपचार
विवेक सिंह
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के बाकराबाद गांव में शनिवार को दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले में क्षेत्र के विभिन्न गांव से आये छह सौ से ज्यादा पशुओं का उपचार किया गया। मेले का उद्घाटन ग्राम प्रधान पोल्हन मौर्या ने किया।
पशुओं को आरोग्य मेले में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जौनपुर डॉ परमहंस राय की मौजूदगी में पशुओ की जांच की गई। इस दौरान पशुओं को गला घोंटू, थनैला, बाघी, बुखार, भूख न लगने सहित अन्य कई बीमारियों की दवा निःशुल्क दी गयी। पशुपालकों से चारा आदि कब क्या खिलाये क्या न खिलाये सबकी जानकारी दी गयी।
लोगों को यह भी बताया कि किस तरह के आहार देने से जानवर दूध देंगे। इसके अलावा गर्भाधान न होने वाले पशुओ को भी दवा तथा क्या आहार दिया जाय बताया गया। आरोग्य मेले में डॉ विजय सिंह, डॉ सुजान सिंह, डॉ राकेश कुमार, डॉ सुनील यादव आदि मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
