Jaunpur News: डकैती की योजना बनाते 5 शातिर डकैत गिरफ्तार
चन्दवक पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम को मिली सफलता
केराकत, जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के कुशल निर्देशन व पर्यवेक्षण में तलाश वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में कार्यवाही करते थानाध्यक्ष संजय सिंह के कुशल नेतृत्व में स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 आदेश त्यागी मय टीम व सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 राम जनम यादव मय टीम की संयुक्त टीम द्वारा सूचना पर बगेरवा मोड़ के पास कस्बा चन्दवक में सोने-चांदी की दुकान में डकैती की योजना बना रहे पाँच अभियुक्त संदीप चौहान पुत्र राममूरत चौहान नि0 खानपुर नोनहरा थाना खानपुर जनपद गाजीपुर, गया बिन्द पुत्र अयोध्या बिन्द नि0 खानपुर बैरहिया थाना खानपुर जनपद गाजीपुर, महाजन प्रजापति पुत्र मूलचन्द प्रजापति नि0 मलहद दवैथुआ थाना फूलपुर जनपद वाराणसी, चन्दन चौहान पुत्र राम शरीख चौहान नि0 खानपुर नोनहरा थाना खानपुर जनपद गाजीपुर व हेमन्त कुमार पुत्र स्व0 रामकिशुन यादव नि0 शिवदासपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर को हिकमत अमली से एकबारगी धावा बोलकर गिरफ्तार कर लिया।
डकैती की योजना में संलिप्त एक अभियुक्त अनुज यादव पुत्र विजय प्रकाश यादव नि0 इचवल थाना खानपुर जनपद गाजीपुर मौके से भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी का सतत् प्रयास किया जा रहा है। प्रकरण उपरोक्त के संबंध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह, उ0नि0 आदेश त्यागी प्रभारी स्वाट टीम, उ0नि0 राम जनम यादव प्रभारी सर्विलांस, उ0नि0 शिवप्रसाद पाण्डेय, उ0नि0 बिभूति नारायण राय, हे0का0 त्रिलोकी सिंह, हे0का0 संजीव सिंह, हे0का0 विजय दूबे, हे0का0 रामचन्दर सिंह, का0 राहुल यादव, का0 प्रदीप यादव, हे0का0 सुशील सिंह, हे0का0 विक्रम सिंह रघुवंशी, हे0का0 संदीप सिंह, का0 शैलेश यादव, का0 अजय कुमार, का0 आलोक सिंह सर्विलांस व स्वाट टीम रहे।