Advertisement

Jaunpur Nens : जेसीआई शाहगंज संस्कार ने शिक्षकों व पत्रकारों को किया सम्मानित

Jaunpur Nens : जेसीआई शाहगंज संस्कार ने शिक्षकों व पत्रकारों को किया सम्मानित

चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई शाहगंज संस्कार ने शिक्षकों व पत्रकारों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष गुलाम साबिर ने किया। संस्थाध्यक्ष शाहिद नईम ने बताया कि जेसीआई इंडिया के निर्देशन में हर माह समाज के विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को जेसीआई सम्मानित करती है। इसी कड़ी में मंगलवार की देर शाम नगर के एराकियाना मोहल्ला स्थित ग्रैंड लॉन के सभागार में शिक्षक एवं पत्रकारों को स्मृति चिन्ह एंव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जोन कोआर्डिनेटर गुलाम साबिर ने कहा कि कलम पकड़ना सिखाने वाले गुरूजनों एवं कलम के सिपाहियों को एक साझा मंच पर सम्मानित कर जेसीआई शाहगंज संस्कार ने अविस्मरणीय काम किया है। कार्यक्रम को सेंट थॉमस इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार मिश्र, प्राथमिक विद्यालय सबरहद के प्रधानाध्यापक अशोक सोनकर, बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या डा. किरण यादव ने सम्बोधित किया।

सम्मानित होने वाले शिक्षकों में शैलेंद्र मिश्र, अजय सिंह, साइमन पीटर, डा. किरण यादव, राजेश पटेल, सत्यजीत जायसवाल, विकास सिंह, शिशिर कुमार यादव, मो. एहसान, मिर्जा जारियाब बेग, पंकज सिंह, हसन मेंहदी, अशोक सोनकर, रत्नेश सिंह, डा. तबरेज आलम, क्षेमेंद्र सिंह, अबू सूफियान, प्रदीप कुमार गुप्ता, सर्वेश चौरसिया, आलोक कुमार यादव शामिल हैं। वहीं पत्रकारों में प्रीतम सिंह, राम मूर्ति यादव, एखलाक खान, चंदन अग्रहरी, रविशंकर वर्मा, अजय सिंह, इकरार खान, फहद खान, चंदन जायसवाल, विवेक गोलू, गुलाम साबिर, राजकुमार, नौशाद मंसूरी, हनुमान प्रसाद, हाजी जियाउद्दीन, उमेश सिंह बाबा, दीपक सिंह, मो. आसिफ, साकिब खान, श्रीप्रकाश वर्मा रहे। इस दौरान जेसी वीक चेयरमैन ने जेसी सप्ताह के कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन मिर्जा जारियाब बेग ने किया। इस मौके पर जोन कोआर्डिनेटर एखलाक खान, पंकज सिंह, सरफराज, सेक्रेटरी फजले इलाही, सुजीत जायसवाल, जेसीआई खेतासराय के अध्यक्ष क्षमेन्द्र सिंह, हसन मेंहदी, आसिफ, साकिब, डा. फारूक अरशद, तारिक, शाहिद अंसारी, श्रीश मोदनवाल, सोहराब, मिन्हाज इराकी, डा. तबरेज आलम, विनायक आदि उपस्थित रहे।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent