चमेली बीड़ी होल्डर भ्रष्टाचार व कालाबाजारी को दे रहे बढ़ावा | #TejasToday

चमेली बीड़ी होल्डर भ्रष्टाचार व कालाबाजारी को दे रहे बढ़ावा | #TejasToday

तेजस टूडे ब्यूरो
विशाल रस्तोगी
केसरीगंज/लहरपुर, सीतापुर। चमेली बीड़ी होल्डर लहरपुर में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए अपनी तिजोरी भरने का काम कर रहे हैं। साप्ताहिक लॉक डाउन में भी कोविड-19 को ताक पर रखते हुए ऐसे में जब कोविड-19 की महामारी चारों तरफ फैली हुई है। आदमी धंधे पानी और अपनी फैमिली को बचाने में लगा हुआ है। ऐसे में भी एजेंसी होल्डर भ्रष्टाचार को फैलाते हुए अपनी तिजोरी भरने का काम कर रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो चमेली बीड़ी मालिक कैसे करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन गए। आखिर इन्हें कौन सा ऐसा कुबेर का खजाना मिल गया जो यह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हो गए। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई जांच हो तो सारी सच्चाई बाहर आ जाएगी। सूत्रों का यह भी कहना है कि इस समय चमेली बीड़ी एजेंसी मालिक खुदरा मूल्य से अधिक मूल्य पर चमेली बीड़ी की बिक्री कर रहे हैं और छोटे दुकानदारों को लूट रहे हैं और जनता को भी लूट रहे हैं। ऐसे में इन पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की जा रही है। ऐसे में कोविड-19 प्रोटोकाल को ताख पर रखकर अपनी तिजोरी भरने में मशहूर चर्चा का विषय बने हुए हैं। चमेली बीड़ी होल्डर देखना है या है कि अखबारों की सुर्खियों में छाया चमेली बीड़ी होल्डर पर प्रशासन के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent